Maharashtra Civic Election: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, मनसे चीफ राज ठाकरे ने दी ये प्रतिक्रिया

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, मनसे चीफ राज ठाकरे ने दी ये प्रतिक्रिया
मनसे चीफ राज ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है। चुनाव आयोग के फैसले पर उन्होंने गहरा रोष और नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि किसी ने मुझे आयोग की हुई प्रेस कॉन्फ्रेस की क्लिप भेजी थी।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके बाद मनसे चीफ राज ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है। चुनाव आयोग के फैसले पर उन्होंने गहरा रोष और नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि किसी ने मुझे आयोग की हुई प्रेस कॉन्फ्रेस की क्लिप भेजी थी। उसे देखने के बाद मेरा दिल बैठ गया था। इसके बाद मुझे पूरा यकीन हो गया कि चुनाव आयोग की स्वतंत्रता केवल संविधान तक ही सीमित रह गई हैं। वे सत्ताधारियों की कठपुतली बनकर रह गए हैं।

चुनाव आयोग पर लगाए ये आरोप

मनसे चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दोहरे मतदाता पंजीकरण से लेकर मतदाता सूची में ढेरों गड़बड़ियों तक, अगर चुनाव आयोग एक भी सवाल पूछने पर एक भी जवाब नहीं दे पा रहा है, या देने को तैयार नहीं है, तो फिर आप किस काम के? आप तो पहले ही जिम्मेदारी से बच चुके हैं। अब जिम्मेदारी से इनकार करेंगे तो अपनी पोस्ट्स का क्या करें?"

उन्होंने आगे लिखा, "महाराष्ट्र की जनता को ये क्लिप जरूर देखनी चाहिए। आपको पता चल जाएगा कि आपके मतदाता अपमान का स्रोत कहां है। वैसे, मैं उन पत्रकारों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं जिन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछे और चुनाव आयोग को मजाक का पात्र बनाया।"

कब होंगे राज्य में निकाय चुनाव

चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि प्रदेश की 288 नगर पंचायत और नगर परिषद के चुनाव होंगे। इसके लिए 2 दिसंबर को वोटिंग की जाएगी। इसके बाद 3 दिसंबर को इनके नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

Created On :   5 Nov 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story