- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- 6 और 7 को तट, बंदरगाह और महासागर...
Pune City News: 6 और 7 को तट, बंदरगाह और महासागर अभियांत्रिकी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस

भास्कर न्यूज, पुणे। केंद्रीय जल एवं विद्युत अनुसंधान शाला खड़कवासला (सीडब्ल्यूपीआरएस) और इंडियन सोसाइटी फॉर हाइड्रोलिक्स (आईएसएच) द्वारा दो दिवसीय परिषद का आयोजन 6 और 7 नवंबर को होगा। सी डब्ल्यू पी आर एस के संचालक डॉ. प्रभात चंद्रा ने संवादाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दस सालों में मैरीटाइम ट्रांसपोर्ट में लगभग 70% की बढ़ोतरी हुई है, जो भारत के ग्लोबल मैरीटाइम हब के तौर पर उभरने को दिखाता है। उसके बाद भी समुद्री किनारा बढ़ती कमजोरी का सामना कर रहा है। कॉन्फ्रेंस में इंजीनियर, रिसर्चर, पोर्ट एथॉरिटी, एंटरप्रेन्योर और पॉलिसीमेकर हिस्सा लेंगे। डॉ. चंद्रा ने कहा कि सेमिनार में एआई ड्रीवन कोस्टल एनालिसिस, डिजिटल ट्विन मॉडलिंग, सस्टेनेबल सेडिमेंट रिमूवल, समुद्र और उसके आस-पास के इलाकों में रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम और क्लाइमेट-अडैप्टिव पोर्ट डिजाइन पर फोकस करेंगे। क्लाइमेट रेजिलिएंस और कोस्टल मैनेजमेंट, मरीन डेटा एनालिटिक्स, कोस्टल एनवायरनमेंट और रिसोर्स, ओशन और ऑफशोर इंजीनियरिंग, और पोर्ट और हार्बर डेवलपमेंट ऐसे पांच एरिया में सत्तर से ज़्यादा रिसर्च पेपर पेश किए जाएंगे।
Created On :   4 Nov 2025 7:05 PM IST












