Pune City News: बालेवाड़ी-वाकड़ मार्ग का काम फिर अटका

बालेवाड़ी-वाकड़ मार्ग का काम फिर अटका
तीन किमी में से सिर्फ 150 मीटर बाकी

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर के पश्चिमी भाग में बालेवाड़ी से वाकड़ तक का तीन किलोमीटर लंबा मार्ग वर्षों से अधूरा पड़ा है। प्रोजेक्ट के तहत मुला नदी पर पुल भी बनाया जा रहा है है। 2.75 किलोमीटर लंबाई में रास्ते का काम पूरा हो चुका है, परंतु 250 मीटर के हिस्से में से 150 मीटर का काम अभी चल रहा है। शेष 100 मीटर जमीन अब तक मनपा के अधिकार क्षेत्र में नहीं आई है, जिससे काम अटक गया है।

सड़क निर्माण की मंजूरी 2013 में दी गई थी। परंतु भूमि अधिग्रहण और प्रशासनिक अड़चनों के कारण यह काम लगभग 10 साल तक ठप पड़ा रहा। बाद में हाईकोर्ट के निर्देश पर मनपा ने काम को फिर गति दी। अब बची जमीन नहीं मिलने से पूरा मार्ग आम नागरिकों के उपयोग के लिए अभी तक खुल नहीं पाया है। मुला नदी किनारे स्थित कुछ हिस्सों पर अब तक कानूनी स्वामित्व मनपा को नहीं मिला है। इस कारण निर्माण कार्य बार-बार रुक जाता है। ठेकेदार के अनुसार शेष 150 मीटर का काम तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा, उसके बाद दोपहिया वाहन चालक रोड का उपयोग कर सकेंगे।

हालांकि, भूमि अधिग्रहण में देरी के चलते नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपूर्ण मार्ग के कारण स्थानीय लोगों को लंबा चक्कर लगाकर वाकड़ या बालेवाड़ी पहुंचना पड़ता है। रोजाना का सफर कठिन हो गया है। ट्रैफिक जाम, समय की बर्बादी और ईंधन खर्च में बढ़ोतरी जैसी दिक्कतें आम हो गई हैं। हाईकोर्ट ने भी मनपा को फटकार लगाई थी कि यह प्रकल्प वर्षों से अधूरा क्यों है और नागरिकों की सुविधा को लेकर इतनी लापरवाही क्यों बरती जा रही है। कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से पूरी कर मार्ग आम जनता के लिए जल्द से जल्द खोल दिया जाए।

हिंजवड़ी-बालेवाड़ी जाना आसान हो जाएगा

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बालेवाड़ी-वाकड़ रोड पूरा हो जाए तो आने-जाने में लगने वाला समय आधा रह जाएगा। मार्ग से आईटी पार्क, हिंजवड़ी और बालेवाड़ी हाई स्ट्रीट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। ठेकेदार एजेंसी का कहना है कि यदि मनपा जल्द शेष भूमि उपलब्ध कराए तो आने वाले तीन महीनों में पूरा मार्ग चालू किया जा सकता है। फिलहाल केवल दोपहिया वाहनों के लिए मार्ग खोलने की योजना पर भी विचार चल रहा है।

Created On :   4 Nov 2025 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story