Pune City News: पुणे में दौड़ेगी बिना ड्राइवर वाली 25 मेट्रो!

पुणे में दौड़ेगी बिना ड्राइवर वाली 25 मेट्रो!
मेट्रो तैयार कर रहा विस्तृत रिपोर्ट , शहर में जल्द होगा ट्रायल

भास्कर न्यूज, पुणे। खड़कवासला-स्वारगेट-खराडी मेट्रो मार्ग अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्तावित है। मंजूरी मिलते ही इसका काम शुरू होगा। इसकी प्रतीक्षा लोग बेसब्री से कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस मार्ग पर बिना ड्राइवरवाली स्वयंचलित मेट्रो चलेगी। इन ट्रेनों की संख्या 25 होगी। जल्द ही इसका ट्रायल भी किया जाएगा। महाराष्ट्र मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन’ (महामेट्रो) की ओर से इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पुणे में फिलहाल लोको पायलट वाली मेट्रो चल रही है। देश की राजधानी दिल्ली सहित कुछ शहरों में इस तरह की मेट्रो चल रही है।

- खड़कवासला-स्वारगेट-हड़पसर-खराडी मार्ग पर चलेगी

पिंपरी-चिंचवड़ से निगड़ी मार्ग का काम तेजी से जारी है। जबकि अन्य मार्गों के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। इसमें सबसे लंबा मार्ग खड़कवासला-स्वारगेट-हड़पसर-खराडी है। इस मार्ग पर यह स्वयंचलित ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाएगा। इस नए चरण के लिए मेट्रो ट्रेन को पूरी तरह से स्वयंचलित स्वरूप में कार्यान्वित करने की योजना चल रही है। इस तरह के मेट्रो के लिए अत्याधुनिक डिब्बे (कोच) की जरूरत पड़ती है। इस तरह के डिब्बे में ‘लोकोपायलट’ के लिए अलग से जगह नहीं होती। यात्री देख सकेंगे कि उनकी ट्रेन कैसे आगे बढ़ रही है। अगर इस मार्ग पर मेट्रो शुरू होती है तो सिंहगढ़ रोड के साथ ही हड़पसर, खराडी के लोगों को राहत मिलेगी। महामेट्रो के अधिकारी ने बताया कि स्वयंचलित मेट्रो की हमारी योजना है, परंतु यह भविष्य की बात है। नए मार्गों पर इसकी योजना है। इसके लिए कम्यूनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल(सीबीटीसी) की जरूरत पड़ती है। देश में यह तकनीक मौजूद है। पुणे में भी इसका सहारा लिया जाएगा।

Created On :   4 Nov 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story