गौशाला पंजीयन के लिए 100 गाय, एक एकड़ भूमि जरूरी

100 cows, one acre land required for Gaushala registration
गौशाला पंजीयन के लिए 100 गाय, एक एकड़ भूमि जरूरी
गौशाला पंजीयन के लिए 100 गाय, एक एकड़ भूमि जरूरी

डिजिटल डेस्क,भोपाल। प्रदेश में अब नई गौ-शालाओं का पंजीयन कराने के लिये उनके पास कम से कम 100 गौ-धन, भूमि, भवन और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होना अनिलार्य होगी। गौ-शाला समिति की कम से कम एक एकड़ की अपने स्वामित्व की भूमि होना चाहिये। इस आशय का निर्णय मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश पशुधन एवं गौ-संवर्धन बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक में बोर्ड का नाम मध्यप्रदेश गौ-पालन एवं गौ-संवर्धन बोर्ड रखने का भी निर्णय लिया गया।

Created On :   11 July 2017 5:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story