- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- जिले की दो ग्राम पंचायतों में...
जिले की दो ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण "खुशियों की दास्ताँ"!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में शाजापुर जिले की दो ग्राम पंचायत हन्नुखेड़ी (जनपद पंचायत शुजालपुर) एवं बावड़ीखेड़ा (जनपद पंचायत कालापीपल) ने शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर इतिहास बनाया। शुजालपुर जनपद पंचायत सीईओ श्री नितिन भट्ट ने बताया कि ग्राम पंचायत हन्नुखेड़ी में कुल 750 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। ग्राम पंचायत हन्नुखेड़ी में दो ग्राम आते हैं, जिनमें हन्नुखेड़ी में 550 का लक्ष्य तथा आमस्याखेड़ी में 200 का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य को आज प्राप्त कर लिया गया है।
लक्ष्य प्राप्त करने में ग्राम पंचायत के आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी वर्मा, सचिव श्री महेश शर्मा, रोजगार सहायक श्री इंदरसिंह, नोडल अधिकारी पीसीओ श्री नरेन्द्र बैरागी, जीआरएस अवंतिपुर बड़ोदिया श्री अजय शुक्ला, पगरावदकलां श्री दिनेश, मोहम्मपुर पवाड़िया श्री बनवारी, लालपुरा सचिव श्री ओमप्रकाश, अवंतिपुर बड़ोदिया सचिव श्री दुर्गाप्रसाद, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, पटवारी, तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव, खंडचिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय सालविया का प्रमुख योगदान रहा।
जो लोग टीका लगवाने के इच्छुक नहीं थे, उन्हें घर-घर जाकर इन सदस्यों ने टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा टीके के फायदे बताये। इसी तरह कालापीपल जनपद पंचायत सीईओ श्री सिद्धगोपाल वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बावड़ीखेड़ा में टीकाकरण के लिए पात्र 1075 हितग्राहियों में से 915 हितग्राहियों का टीकाकरण हुआ है। टीकाकरण से शेष 160 हितग्राहियों को विभिन्न कारणों से टीका नहीं लगाया गया। जिन लोगों को टीका नहीं लगा है, उसमें 20 गर्भवती महिलाएं, 15 व्यक्ति सर्दी-जुकाम से पीढ़ित हैं, 10 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ्य हुए, 95 व्यक्ति ग्राम से बाहर तथा 20 व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीढ़ित हैं।
इस प्रकार ग्राम में 915 स्वस्थ्य व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार ग्राम में टीकाकरण योग्य सभी व्यक्तियों का शतप्रतिशत टीकाकरण हुआ है। टीकाकरण अभियान के क्रियान्वयन में अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, तहसीलदार श्री रमेशचन्द्र सिसोदिया, बीएमओ, स्वास्थ्य विभाग का दल, ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती संजुबाई परमार, सचिव श्री ओमप्रकाश महेश्वरी, रोजगार सहायक श्री संदीप उपलावदिया, पटवारी श्री मेवाड़ा, ग्राम संकट प्रबंधन समूह के सदस्य श्री हेमराजसिंह मेहरा, श्री सीताराम मेहरा, श्री सुनील उपलावदिया, श्री मानसिंह परमार, श्री राजेश कुमार, श्रीमती सुषमाबाई, श्री नरेन्द्र उपलावदिया, श्री हेमराज अखंड, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा, कोटवार श्री देवराज परमार, एसआरएलएम के श्री दीपक बैरागी सहित स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं उनके परिवार के सदस्यों और जनपद पंचायत टीकाकरण नोडल अधिकारी का सहयोग रहा।
Created On :   19 Jun 2021 2:38 PM IST