शुजालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्रामों में परिवारों का शत-प्रतिशत सर्वे होगा!

100% survey of the families in the villages of Shujalpur district panchayat area will be done!
शुजालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्रामों में परिवारों का शत-प्रतिशत सर्वे होगा!
शुजालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्रामों में परिवारों का शत-प्रतिशत सर्वे होगा!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलते संक्रमण के से बचाव एवं संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए शुजालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामों में शत-प्रतिशत परिवारों का सर्वे किया जाएगा।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे ने ग्रामपंचायत वार दल बनाए गए है। दल में ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम को रखा गया है।

सर्वे के लिए बनाए गए दल प्रत्येक परिवार के लोगों के स्वास्थ्य की जांच तथा स्क्रिनिंग करेंगे तथा प्रतिदिन शाम 4.00 बजे तक किए गए कार्य की रिपोर्ट बनाए गए नोडल अधिकारी शुजालपुर श्री ललित राठौड़, पोलायकला श्री दिनेश मिश्रा को देंगे।

Created On :   23 April 2021 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story