20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त|

20 liter hand distilled liquor seized.
20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त|
मदिरा जप्त 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त|

डिजिटल डेस्क | शाजापुर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज 19 अक्टूबर को सलसलाई थाना बल व आबकारी शाजापुर के द्वारा पंपापुर कंजर डेरे पर संयुक्त दबिश गई। इस दौरान 3000 किलोग्राम गुड़ व महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया।

साथ ही लगभग 120 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क व 34(1) च के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सलसलाई थाना प्रभारी डीएसपी सुश्री वैशाली सिंह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक खत्री, आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया, श्री सुरेश पटेल आबकारी आरक्षक दिनेश कौशिक, अमित शर्मा श्री लखन सिंह सिसोदिया एवं सैनिक भगवान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Created On :   20 Oct 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story