- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- ग्रामीण क्षेत्रों में 290 क्वारंटीन...
ग्रामीण क्षेत्रों में 290 क्वारंटीन सेंटर बनाए गए, जिनमें 2416 व्यक्तियों को रखा जा सकता है (खुशियों की दास्तां)!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर जिला शाजापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 को रोकने के लिए विशेष सर्वे अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत अद्यतन स्थिति में चारों विकासखण्डों में संदिग्ध 701 व्यक्तियों को होम आइसोलेटेड किया जाकर ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है। जनपद पंचायतों के माध्यम से ग्राम पंचायतों को बाहर से आ रहे प्रत्येक व्यक्ति की जांच कराई जाकर उन्हें होम क्वारंटीन किये जाने एवं संदिग्ध पाये जाने की स्थिति में संस्थागत आइसोलेटेड कर मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए फिवर क्लिनिक के माध्यम से जांच कराये जाने के निर्देश दिए गए है।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विशेष अभियान अन्तर्गत 290 क्वारंटीन सेंटर स्थापित किए जाकर प्रशिक्षित 246 स्टाफ को संलग्न किया गया है, उक्त क्वारंटीन केन्द्रों पर लगभग 2416 व्यक्तियों व्यक्तियों को रखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त 264 ग्राम पंचायतों द्वारा स्वप्ररेण से जनता कफ्र्यू लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए लगभग 4000 मेडिकल किट प्राप्त होकर जनपदों को उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक निगरानी समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रधान, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, स्थानीय शिक्षक को सम्मिलित किया गया है।
उक्त निगरानी समिति के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में रहने वाले संभावित संक्रमित व्यक्तियों चिन्हांकन कर होम आइसोलेशन अथवा निर्मित केन्द्रों पर क्वारंटीन करने की कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के प्रसार को रोकने की दृष्टि से जिन ग्राम पंचायतों में कोविड मरीज मिले हैं वहाँ पर घर-घर का सर्वे प्रारंभ किया गया है एवं लक्षण रहित तथा मंद लक्षण वाले कोविड पाॅजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखने एवं उसके घर ही कोविड-19 के स्वप्रबंधन के लिए आवश्यक औषधि किट एवं होम आइसोलेशन संबंधी निर्देशिका मय औषधि सेवन संबंधी निर्देशिका की प्रति उपलब्ध करायी जा रही है।
ग्राम पंचायतों में संक्रमण रोकने के उद्देश्य से जनपदों में अधिकारियों की क्लस्टर वार ड्यूटी लगायी जाकर जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जनपदों से बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं दैनिक जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला स्तर पर जिला पंचायत कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके माध्यम से राज्य शासन को प्रतिदिन जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों द्वारा सड़क पर कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश, दीवालों पर दिवार लेखन के साथ ही ग्रामों को सेनेटाईज करने की कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   28 April 2021 2:37 PM IST