मनपा के 48 कोल्ड स्टोरेज चेन में रख सकेंगे 3 लाख वैक्सीन रख सकेंगे

3 lakh vaccines to be kept in 48 cold storage chains of Manpa
मनपा के 48 कोल्ड स्टोरेज चेन में रख सकेंगे 3 लाख वैक्सीन रख सकेंगे
मनपा के 48 कोल्ड स्टोरेज चेन में रख सकेंगे 3 लाख वैक्सीन रख सकेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है, तो विशेषज्ञों ने दूसरी लहर आने की पुष्टि कर दी है। हालांकि इससे पहले लोगों को वैक्सीन की उम्मीद है। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों को वैक्सीन संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस क्रम में वैक्सीन स्टोरेज की तैयारी शुरू हाे चुकी है। नागपुर शहर में मनपा के प्राथमिक उपचार केंद्रों पर वैक्सीन रखने की व्यवस्था की गई है। पूरे शहर में मनपा के 48 कोल्ड स्टोरेज चेन हैं। इनमें 3 लाख वैक्सीन को स्टोर करने की क्षमता है। इनमें ज्यादातर फ्रीजर कम से कम माइनस 5 डिग्री तक के हैं।

डीप फ्रीजर अभी नहीं 
कौन-सी वैक्सीन आएगी और उसे कितने तापमान में रखना है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है। इसलिए डीप फ्रीजर की व्यवस्था नहीं की जा रही है। वैक्सीन की जानकारी मिलने के बाद यदि डीप फ्रीजर की आवश्यकता पड़ी, तो उसकी व्यवस्था की जाएगी।

अभी सूचना नहीं... आवश्यक हुआ तो डीप फ्रीजर की होगी व्यवस्था
हमारे पास 48 कोल्ड स्टोरेज चेन हैं, जहां पर 3 लाख वैक्सीन रखी जा सकती है। अभी तक यह जानकारी नहीं आई है कि वैक्सीन के लिए कितने तापमान की आवश्यकता है। आवश्यक हुआ तो डीप फ्रीजर की व्यवस्था करेंगे। किसी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे।
-जलज शर्मा, अतिरिक्त मनपा आयुक्त

Created On :   21 Dec 2020 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story