- Home
- /
- बारिश से परतवाड़ा के 57 कच्चे मकान...
बारिश से परतवाड़ा के 57 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, परतवाडा(अमरावती)। फिलहाल शुरू रहनेवाली मूसलाधार बारिश के कारण तहसील के 11 गांवों में 57 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए और खेती फसलों का नुकसान हुआ है। कांडली से अंबाडा-कंडारी मार्ग पर स्थित पुलिया बह जाने की जानकारी राजस्व विभाग द्वारा दी गई है। जलाशय के जलसंग्रह मेंं भी बड़ी मात्रा में वृद्धि होने के कारण पूर्णा, चंद्रभागा, शहानुर, सापन प्रकल्प के दरवाजे खोले गए है।
मूसलाधार बारिश के कारण तहसील के कवीठा में 2, धोतरखेडा 3, धामणगांव गढी में 1, तुलजापुर जहांगीर में 5, मुकीमपुर में 1, बाेपापुर 1, परसापुर1, ऐनी 8, असदपुर 2, कुष्ठा बु. 7, जनुना 26 इस तरह लगभग 57 मकान क्षतिग्रस्त हुए और ऐनी गांव में 10 हेक्टेयर खेत फसलों का नुकसान होने की नोंद राजस्व विभाग ने ली है तथा कांडल से अंबाडा-कंडारी इस मार्ग के टर्निंग पर बनाया गया पुल बह गया तथा कविठा से नागरवाडी मार्ग पर पुल टूटने से इस मार्ग की यातायात प्रभावित हुई। सोमवार देर शाम तक शुरू रहनेवाली बारिश के कारण प्रकल्प के जलसंग्रह में बड़ी मात्रा में वृद्धि हुई है। पूर्णा प्रकल्प की क्षमता 449.73 दलघमी पानी की है। जिसमें 72.77 प्रतिशत जलसंग्रह चंद्रभागा जलाशय की जलक्षमता 501.60 है। इसमें 67.77 प्रतिशत जलसंग्रह है। शहानुर प्रकल्प में 65.30 प्रतिशत जलसंग्रह हुआ है तथा चारगढ प्रकल्प की क्षमता 452.68 दलघमी है और यहां 100 प्रतिशत पानी भरनेे से चारगढ़ जलाशय रविवार को ओवरफ्लो होकर बहना शुरू हुआ। बारिश के कारण फिलहाल पूर्णा के 9 गेट, शहानुर के चार तथा चंद्रभागा के तीन गेट खोले गए हंै।
Created On :   20 July 2022 12:44 PM IST