दो शातिर वाहन चोरों से 8 मोटर साइकिल बरामद

8 motorcycles recovered from two vicious vehicle thieves
दो शातिर वाहन चोरों से 8 मोटर साइकिल बरामद
एलसीबी ने दबोचा दो शातिर वाहन चोरों से 8 मोटर साइकिल बरामद

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के साथ साथ ग्रामीण में दोपहिया वाहन चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे थे। जिसे लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी तरह ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने अचलपुर के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई 8 वाहन भी बरामद की गई है।  जानकारी के अनुसार ग्रामीण के विविध पुलिस थाने मे लगातार वाहन चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इस संदर्भ में सोमवार को एलसीबी दर्यापुर थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। 

पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि कुछ लोग गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने दर्यापुर थाना क्षेत्र में जाल बिछाकर आरोपी सै सादिक सै मुस्ताक (26) और अमीन शहा सलीम शहा (35) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अमरावती शहर समेत परतवाडा, काकडा और करजगांव क्षेत्र से वाहन चोरी करने की कबूली दी है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की वह 8 वाहन बरामद की है जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी को दर्यापुर पुलिस के हवाले किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस द्वारा की गई। 
 

Created On :   20 July 2022 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story