महाराष्ट्र: चंद्रपुर जिले में बड़ा हादसा, ट्रक-वैन की टक्कर में 11 लोगों की मौत

A Big bus accident in Chandrapur district of Maharashtra
महाराष्ट्र: चंद्रपुर जिले में बड़ा हादसा, ट्रक-वैन की टक्कर में 11 लोगों की मौत
महाराष्ट्र: चंद्रपुर जिले में बड़ा हादसा, ट्रक-वैन की टक्कर में 11 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • ट्रक और वैन की बीच जोरदार भिडंत
  • 11 यात्रियों की मौके पर मौत
  • 5 यात्री गंभीर रूप से घायस
  • महाराष्ट्र राज्य के चंद्रपुर जिले में सड़क दुर्घटना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य के चंद्रपुर जिले में एक ट्रक और वैन की बीच जोरदार भिडंत हो गई। घटना शनिवार रात 10 बजे के आस-पास के बताई जा रही है। इस हादसे में सात महिला, दो नाबलिग समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त घटी जब 14 लोगों को लेकर जा रही वैन कोरपना-वानी रोड से गुजर रही थी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। 

 

 

ट्रक ड्राइवर फरार
चंद्रपुर एसपी महेश्वर रेड्डी ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में सात महिलाएं, वैन ड्राइवर, तीन साल की एक बच्ची और दो अन्य लोग शामिल हैं। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। 

Created On :   9 Dec 2018 8:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story