- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- माधवनगर अन्तर्गत बंगला लाईन में एक...
माधवनगर अन्तर्गत बंगला लाईन में एक मकान कन्टेन्टमेन्ट जोन घोषित -
डिजिटल डेस्क, कटनी । कटनी जिले के नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत माधवनगर के हेमु कालणी वार्ड क्रमांक 40 में कोरोना संक्रमित के पाये जानें पर संबंधित क्षेत्र में एक मकान को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने प्रोटोकाल के तहत कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह आदेश जारी कर दिये हैं। इस क्षेत्र में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इस संबंध में जारी आदेश के तहत नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत माधवनगर के हेमु कालणी वार्ड क्रमांक 40 में मानव महेश भवन 32 बंगला लाईन कोटवानी बाड़ा में कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर संक्रमित के मकान कन्टेनमेन्ट जोन में शामिल किया गया है। म.प्र. पब्लिक हैल्थ एक्ट 1949 के सेक्शन 71(2) के प्रावधानों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह नें नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत संबंधित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया है। कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में एस.डी.एम बलवीर रमन इंसीडेंट कमांडर, तहसीलदार मुनौव्वर खान सहायक इंसीडेंट कमांडर और सी.एस.पी शशिकांत शुक्ला नोडल अधिकारी पुलिस होगें। इसके अलावा सहायक आयुक्त संध्या सरयाम नोडल अधिकारी नगर निगम, उपयंत्री संजय मिश्रा सहायक नोडल अधिकारी नगर निगम, डॉ. बी.आर.पंजवानी नोडल अधिकारी स्वास्थ्य और जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम होगें। कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने औषधियों का निःशुल्क वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है।
Created On :   22 July 2020 1:55 PM IST