- Home
- /
- जंगल से मवेशियों को चरा कर आ रहे...
जंगल से मवेशियों को चरा कर आ रहे शख्स की नदी में डूबने से मौत

डिजिटल डेस्क, वरुड़(अमरावती)। जंगल से भैंसे लेकर गांव की तरफ लौट रहे एक 57 वर्षीय व्यक्ति की झिरी नदी में गिरने से मृत्यु हो गई। यह घटना तहसील के कुरली ग्राम के पास घटित हुई। जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति का नाम रामदास धामोडे (57) है। कुरली ग्राम निवासी रामदास गुरुवार की रात जंगल से भैसों की चराई कर गांव की तरफ लौट रहा था। तब गांव के पास झिरी नदी में पैर फिसलने से वह नदी में गिर पड़ा। नदी का प्रवाह तेज रहने से रामदास बह गया। रामदास को नदी में बहते देख एक व्यक्ति ने लोगों को मदद के लिए पुकारा। घटना की जानकारी हवा की तरह परिसर में फैलते ही ग्रामवासियों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा और डेढ़ घंटे बाद देर रात रामदास धामोडे का शव मिला। नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए वरुड के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया।
Created On :   30 July 2022 4:50 PM IST