यूपी के संभल में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 4 घायल

Accident In Sambhal District Of Uttar Pradesh 8 Dead
यूपी के संभल में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 4 घायल
यूपी के संभल में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 4 घायल

डिजिटल डेस्क, संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जिले के राजपुरा इलाके के अनूपशहर-गवां मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके कारण इसमें सवार 16 लोगों में से 8 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए।

पुलिस के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के थाना डिलारी थाना क्षेत्र के गांव बहादुरगंज निवासी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर दरी बेचने अलीगढ़ जा रहे रहे थे। इसी दौरान जैसे ही अनूपशहर-गवां मार्ग पर इस ट्रैक्टर ट्रॉली कोकिसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके कारण इसमें सवार लोगों में 8 की मौत हो गई।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक आरएम भारद्वाज, एएसपी पंकज कुमार पांडेय, थाना प्रभारी राजकुमार सिंह व डायल 100 की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाकर उसमें फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद घायल लोगों को एक स्थानीय अस्पताल में भेजकर उनका इलाज शुरू कराया गया।

इस हादसे पर दुःख जताते हुए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

 

Created On :   20 May 2018 12:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story