जर्जर हालत में विधायक का आवास, प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप

Accused of neglecting the residence of the legislator in a dilapidated condition
जर्जर हालत में विधायक का आवास, प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप
जर्जर हालत में विधायक का आवास, प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप

डिजिटल डेस्क,डिंडौरी। जिले के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम का शासकीय आवास जर्जर हालत में पहुंच चुका है। बारिश के दिनों में तो विधायक ओमकार सिंह मरकाम उनकी पत्नि और बच्चे मिलकर दिन-रात पानी का बर्तन लेकर कमरों में टपकते पानी से खुद व सामान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक ओमकार सिंह का कहना है कि वे और उनका परिवार कांग्रेसी विधायक होने की सजा भुगत रहे हैं।

उपेक्षा का आरोप
जिला प्रशासन पर खुद की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि 50 साल पुराने इस जर्जर आवास के मरम्मत को लेकर कई बार वे प्रशासन को अवगत करा चुके है। लेकिन जिम्मेदारों ने छत व खप्परों के बीच त्रिपाल बांधकर इतीश्री कर ली। ऐसे में अब जब भी बारिश होती है तो इस पन्नी में जर्जर खप्परों के बीच से पानी भरना शुरू हो जाता है और फिर पन्नी से धीरे-धीरे पानी टपकने से कमरों में आधे-आधे फीट तक पानी भर जाता है। विधायक ने कहा कि पूरा प्रशासन प्रदेश सरकार और उनके मंत्रियों के हाथ की कठपुतली है।

नहीं सुन पा रहे ग्रामीणों की परेशानी
विधायक ओमकार सिंह ने बताया कि आवास की इस समस्या के चलते इन दिनों वे ग्रामीण अंचलों का दौरा करने नहीं जा पा रहे। लगातार बारिश से उनके सभी कमरों में पानी भरने लगता है। जिसके चलते पानी की निकासी को लेकर उनके परिवार के हर सदस्य को एक अजीब डयूटी करने मजबूर होना पड रहा है। इस काम के लिए सभी सदस्यों की बारी-बारी डयूटी लगाई है। जिसमें मेरा भी नाम है। विधायक ने बताया कि सुबह के वक्त मैं खुद बर्तन लेकर पन्नी में भरे पानी को बाहर फेकता हूं।

पहले से आवंटित है आवास
विधायक ओमकार सिंह मरकाम के कहा कि ये आवास उन्हें विधायक बनने के पहले से स्वीकृत है। उल्लेखनीय है कि विधायक की पत्नी शासकीय कर्मचारी है जिसके चलते उन्हें सिविल लाईन स्थित यह आवास मिला था। इसी बीच 2008 में विधानसभा चुनाव के दौरान वे विधायक बने और उसके बाद प्रशासन ने इसी आवास की मरम्मत करा कर इसे आंवटित कर दिया।

Created On :   10 July 2017 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story