आदेश का उल्लंघन कर खोली गई दमोहनाका क्षेत्र की 11 दुकानों पर कार्यवाही!

Action on 11 shops of Damohnaka area opened in violation of the order!
आदेश का उल्लंघन कर खोली गई दमोहनाका क्षेत्र की 11 दुकानों पर कार्यवाही!
आदेश का उल्लंघन कर खोली गई दमोहनाका क्षेत्र की 11 दुकानों पर कार्यवाही!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर अनलॉक के आदेश का उल्लंघन कर खोली गई दमोहनाका क्षेत्र की 11 दुकानों को आज सोमवार को प्रशासन एवं पुलिस द्वारा की गई सयुंक्त कार्यवाहीं में सील कर दिया गया है।

नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार सील की गई दुकानों में महेश टायर, शिवलाल रिपेयरिंग शॉप, गोल्डन टेलर्स, गंगोत्री होटल, रामजी पाटीदार पम्प, साहू साइकिल मार्ट, राजू इलेक्ट्रिकल्स, काव्या शूज, विश्वकर्मा बैल्डिंग, अनीष किराना स्टोर एवं अग्रवाल ट्रेडर्स शामिल हैं ।

सभी दुकानें लेफ्ट-राईट फार्मूले के अनुसार उनका क्रम नहीं होने के बावजूद खोल ली गई थीं ।

आदेश का उल्लंघन करने पर इन दुकानों के संचालकों पर धारा 188 के तहत प्रकरण भी दर्ज किये गये हैं और प्रत्येक से एक-एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।

श्री जायसवाल ने बताया कि कार्यवाहीं के दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया एवं उपनिरीक्षक थाना गोहलपुर शैलेंद्र सिंह मौजूद थे ।

Created On :   8 Jun 2021 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story