चेकिंग में 33 वाहनों पर कार्यवाही 33 वाहनों से 9 हजार 300 से अधिक शमन शुल्क वसूल!

Action on 33 vehicles in checking, more than 9 thousand 300 mitigation fee recovered from 33 vehicles!
चेकिंग में 33 वाहनों पर कार्यवाही 33 वाहनों से 9 हजार 300 से अधिक शमन शुल्क वसूल!
शमन शुल्क वसूल चेकिंग में 33 वाहनों पर कार्यवाही 33 वाहनों से 9 हजार 300 से अधिक शमन शुल्क वसूल!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रचलित रीट पिटीशन में दिये गये आदेश के पालन में प्रदेशभर में बिना परमिट नियम विरूद्ध चलने वाले आटो रिक्शा पर तत्काल वैधानिक एवं नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

इस क्रम में शाजापुर जिले में परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि संयुक्त रूप से की गयी चेकिंग में विगत दो दिवस में इस दौरान कुल 40वाहनों को चेक किया गया एवं 33 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, जिसमें 31 वाहनों से शमन शुल्क राशि 9300 रुपये वसूल किये गये।

कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों को संपूर्ण वैध दस्तावेज लेकर ही वाहन का संचालन करने की समझाईश दी गई। परिवहन अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि चेकिंग की कार्यवाही आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगी।

Created On :   30 Nov 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story