- Home
- /
- संशोधित बिंदुनामावली के चलते सैकड़ों...
संशोधित बिंदुनामावली के चलते सैकड़ों शिक्षक लौट सकेंगे अपने जिले

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिला परिषद के शिक्षकों की बिंदुनामावली नियमबाह्य होने से तबादलाग्रस्त शिक्षक पिछले तीन साल से प्रहार शिक्षक संगठन के बैनर तले लगातार आंदोलन कर रहे थे। शासन के दुरुस्ती के आदेश के बावजूद इस पर अमल नहीं हो रहा था, लेकिन सामान्य प्रशासन मंत्रालय के कड़े निर्देश के बाद आखिरकार पिछड़ावर्ग विभाग द्वारा सुधारित बिंदुनामावली प्रमाणित किए जाने से जिले के 300 से अधिक शिक्षकों के अंतरजिला तबादले का मार्ग खुला हो गया है।
अमरावती जिप के प्राथमिक शिक्षक संवर्ग की बिंदुनामावली शासन आदेश को नजरअंदाज कर नियमबाह्य की गई थी। इस मामले को लेकर प्रहार शिक्षक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष महेश ठाकरे के नेतृत्व में सैंकड़ों शिक्षकों ने विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने बेमियादी धरना प्रदर्शन किया था। पूर्व राज्य मंत्री बच्चू कडू ने भी इस प्रकरण काे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आड़े हाथों लिया था आैर मंत्रालय स्तर पर बैठक लेने के निर्देश जारी किए थे। इस दौरान ठाकरे ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव सुमंत भांगे को ज्ञापन सौंपकर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के बाद इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अमरावती जिला परिषद प्राथमिक शिक्षक संवर्ग की नियमबाह्य बिंदुनामावली के संबंध में तत्काल जांच के आदेश दिए थे, लेकिन इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा फिर से अधिकारियों को भ्रमित कर नियमबाह्य बिंदुनामावली प्रस्तुत की गई थी। इस कारण प्रहार की तरफ से फिर से आंदोलन किए गए आैर आखिरकार शिक्षा विभाग को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद उसे दुरुस्त कर सहायक आयुक्त विवेकानंद कालकर ने प्रमाणित किया आैर तीन साल बाद प्रहार शिक्षक संगठन के संघर्ष को न्याय मिला।
सुधारित बिंदुनामावली के कारण अब मेलघाट में 1081 शिक्षक कार्यरत दिखाए गए हैं। 120 पद स्थानीय अनुसूचित जनजाति से भरे गए हैं आैर 165 शिक्षकों के पद रिक्त बताए गए हैं। जबकि बहुल क्षेत्रों को छोड़कर जिले के अन्य स्थानों पर 3571 पद कार्यरत बताए गए हैं। सुधारित बिंदुनामावली के कारण अन्य पिछड़ावर्गियों के सैंकड़ों पद रिक्त होने से अब शिक्षा विभाग के शिक्षक पद का अनुशेष अंतर जिला तबादलों से भरे जाएंगे आैर सैंकड़ों शिक्षक वापस अपने जिले में लौटेंगे।
Created On :   18 July 2022 3:11 PM IST