प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित!

Applications invited under the Prime Ministers Matsya Sampada Yojana!
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित!
योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित! प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 हेतु स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण, आर.ए.एस. इकाई, बायोफ्लाक जलाशयों में मत्स्य बीज क्रय, मत्स्य बीज संवर्धन इकाई, मोटर साईकिल विथ आईस बाक्स, थ्री व्हीलर वाहन, आईस प्लान्ट, मत्स्य बीज हैचरी निर्माण एवं अन्य इकाई हेतु शाजापुर जिले के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।

सहायक संचालक मत्स्याद्योग ने बताया कि जो भी हितग्राही योजना का लाभ लेना चाहता है, वह अपना आवेदन पत्र कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला शाजापुर में जमा करवा सकते है।

योजना हेतु सामान्य को 40 प्रतिशत एवं महिला, अ.जा. तथा अ ज.जा.को 60 प्रतिशत अनुदान देय होगा।

Created On :   12 Oct 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story