- Home
- /
- आशा वर्कर्स ने बारिश में किया...
आशा वर्कर्स ने बारिश में किया आंदोलन ,प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग तथा मनपा के शहरी स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत कार्यरत आशा वर्कर्स ने वेतन बढ़ाने की मांग के लिए सोमवार को मांग दिवस मनाते हुए बारिश में प्रदर्शन किया। इसके बाद जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आशा वर्कर्स का कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाया। बावजूद इसके उन्हें केवल दो हजार रुपए का मानधन दिया जाता है। इसके साथ ही उन्हें कोरोना काल में एक हजार रुपए प्रोत्साहन पर राशि मिल रही थी। जो अप्रैल 2022 से रोक ली गई है। इसके अलावा उन्हें किसी प्रकार का जोखिम भत्ता नहीं दिया जाता।
कोरोना काल में जिन अाशा वर्कर्स की मृत्यु हो गई उन्हंे अभी तक बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया। आशा वर्कर्स को बीमार होने की स्थिति में भी बगैर छुट्टी लिए टीकाकरण और अन्य कोरोना संबंधित कार्यों पर 12 से 16 घंटे तक काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। ऐसे समय में उन्हें छंटनी और अनिवार्य सेवानिवृत्ति की धमकी दी जा रही। इस कारण आशा वर्कर्स की अखिल भारतीय समन्वय समिति सीटू के बैनर तले सोमवार 18 जुलाई को अखिल भारतीय मांग दिवस मनाते हुए बारिश में आशा वर्कर्स ने जिप के सामने प्रदर्शन किया और अपनी मांगोंं का ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा। इस समय सीटू के अध्यक्ष सुभाष पांडे के साथ ही सचिव वंदना बुरांडे के नेतृत्व में अमरावती शहर की आशा वर्कर्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   19 July 2022 10:50 AM IST