जल जीवन मिशन के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया!

Awareness chariot of Water Life Mission was flagged off!
जल जीवन मिशन के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया!
जल जीवन मिशन के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर जल जीवन मिशन अन्तर्गत आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शाजापुर के मार्गदर्शन में कार्यान्वयन सहायता एजेन्सी समग्र चेतना ग्रामोत्थान महिला कल्याण समिति के सहयोग से जागरूकता रथ को कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।

जागरूकता रथ का उददेश्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल के उददेश्य को समय सीमा पर पूर्ण करने हेतु ग्रामवासियों को विभिन्न विषयों जैसे नल जल योजनाओं के कियान्वयन. संचालन एवं संधारण में ग्राम वासियों की भुमिका, पेयजल समिति का गठन, समिति में महिलाओं की भुमिका, जनसहभागिता, जल गुणवत्ता जांच, जल संरक्षण एवं संवर्धन एवं कोविड 19 से सुरक्षा हेतु शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों जैसे मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग एवं सामाजिक दुरी का पालन करने आदि विषयों पर शाजापुर जिले के समस्त विकासखण्ड मे गॉव-गॉव जाकर जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा।

इस दौरान कार्यपालन यंत्री श्री वी.एस. चौहान, जिला सलाहकार श्रीमती रश्मि शर्मा, विकासखण्ड समन्वयक श्री समन कमाली, आई.एस.ए. संस्था अध्यक्ष श्रीमती स्वाती फटाले एवं टीम मेंम्बर्स उपस्थित थे।

Created On :   7 April 2021 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story