मीडिया वॉकाथन: रंजीत, शशिकांत और शुभांगी ने मारी बाजी

Bhaskars athlete Ranjeet Karutekar performed brilliantly in 4 km media walkathon
मीडिया वॉकाथन: रंजीत, शशिकांत और शुभांगी ने मारी बाजी
मीडिया वॉकाथन: रंजीत, शशिकांत और शुभांगी ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुबह की सर्दी को मात देकर दैनिक भास्कर के उदीयमान एथलिट रंजीत करुटकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग के 4 किमी. 50 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। तो वहीं शशिकांत राहाटे, शुभांगी जगताप, लता हटवार और अमन चोरे ने अपने-अपने वर्ग में गजब का प्रदर्शन करते हुए मीडिया वॉकाथन-2018 के खिताब पर कब्जा कर लिया। मीडिया वॉकाथन का आयोजन नागपुर खेल पत्रकार संघ (एसजेएएन) तथा तिरुपति अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. आंबेडकर कॉलेज मैदान में किया गया । महिला वर्ग की 2 किलो मीटर में दैनिक भास्कर की अनिता पेद्दुलवार द्वितीय, चारुलता पाटील तृतीय तथा सोनाली सिंह चौथे स्थान पर रहीं जबकि पुरुष वर्ग की 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भास्कर के राकेश साहू पांचवां स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतियोगियों में राजेश शर्मा और अरविंद उपरे ने पुरुषों के क्रमश: पचास वर्ष से कम  तथा अधिक आयु के वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। गजानन कोचे और रविराज अंबड़वार शीर्ष पांच में स्थान बनाने में सफल रहे। स्पर्धा उपरांत बैंक के सीईओ राजेंद्र राउत, डॉ. आंबेडकर कॉलेज के उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद जोशी, एनडीएफए के उपाध्यक्ष अब्दुल लतीफ तथा एनडीएए के सचिव डॉ. शरद सूर्यवंशी के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए। 

नतीजे
पुरुष 50 वर्ष से कम: 4 किलोमीटर: 1). रंजीत करुटकर (दैनिक भास्कर), 2) ईश्वर पोलकर (सकाल), 3) राजेश शर्मा (लोकमत), 4) गोविंद हटवार (सकाल), 5) रविराज अंबड़वार (लोकमत)।  पुरुष 50 वर्ष से अधिक: 4 किलोमीटर- 1). शशिकांत राहाटे (टीओआई), 2). आलोक तिवारी (टीओआई), 3). अरविंद उपरे (लोकमत), 4). गजानन कोचे (लोकमत), 5). राकेश साहू (दैनिक भास्कर)।  

महिलाएं: 2 किलोमीटर
1). शुभांगी जगताप (लोकशाही वार्ता), 2). अनिता पेद्दुलवार (दैनिक भास्कर), 3). चारुलता पाटील (दैनिक भास्कर), 4). सोनाली सिंह (दैनिक भास्कर), 5). मीनाक्षी वैद्य (तरुण भारत)।  महिलाएं फैमिली: 2 किलोमीटर- 1). लता हटवार, 2). सुनीता घोड़मारे, 3). वैशाली चौधरी, 4). कल्पना जगताप, 5). मेघा नायसे, बच्चे: 2 किलोमीटर- 1). अमन चोरे, 2). चैताली नायसे, 3). साईंराज नायसे।

Created On :   24 Dec 2018 2:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story