हर रेप के बाद भोपाल पुलिस की ये बेशर्म हंसी क्या कहती है !

Bhopal gangrape: IG Bhopal and SP Souths insensitivity, screaming smile at the scene
हर रेप के बाद भोपाल पुलिस की ये बेशर्म हंसी क्या कहती है !
हर रेप के बाद भोपाल पुलिस की ये बेशर्म हंसी क्या कहती है !

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल में 22 वर्षीया छात्र के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जुलूस निकालकर खूब तारीफें बटोरी। रविवार को निकाले गए इस जुलूस में गुस्साई महिलाओं ने आरोपी युवकों पर थप्पड़ भी बरसाए और उनसे उठक-बैठक भी लगवाई, लेकिन गिरफ्तारी के अगले ही दिन भोपाल पुलिस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो इस तरह की घटनाओं को लेकर संजीदगी की पूरी पोल खोलकर रख रही है। इस तस्वीर में रेप के घटनास्थल पर IG भोपाल जयदीप प्रसाद और SP साउथ राहुल लोढ़ा ठहाके मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद से इन दोनों अधिकारियों की यह मुस्कान बिखेरती तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें भोपाल पुलिस पिछले एक महीने से आवारा लड़कों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस बीच हुई इस घटना ने पुलिस के दावों की पोल खोल दी और सोमवार को सामने आई इस तस्वीर ने उनके अपराधों के प्रति संवेदनशीलता की अलग ही कहानी बयान कर रही है। 

 

अक्टूबर में गैंगरेप के बाद वायरल हुआ था एसपी का वीडियो


यह अपनेआप में इस तरह की दूसरी घटना है। पिछले साल अक्टूबर में भोपाल में 19 वर्षीय छात्रा के साथ रेप कांड में भी जीआरपी एसपी अनीता मालवीय ने भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान इसी प्रकार की संवेदनहीनता दिखाई थी। रेप पीड़िता को लेकर हो रहे सवालों का जब जीआरपी एसपी जवाब दे रही थीं तो वो कई बार हंसीं। यहां तक कि एक बार तो उन्होंने ठहाका लगाते हुए कहा था कि जवाब देते-देते उनके सिर में दर्द हो गया है। इस दौरान वे लगातार मुस्कुराती रहीं उनके रवैये से नहीं लगा कि वो किसी संवेदनशील मुद्दे पर जवाब दे रही हैं। बता दें इस तरह के मामलों से पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

 

सीएम ने दिया था 7 दिनों का अल्टीमेटम


बता दें कि मध्यप्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को सख्त हिदायत दी थी कि अगर 7 दिनों के अंदर सिस्टम में सुधार नहीं आया तो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद पुलिस एक एक कर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है और उनका सड़कों पर जुलूस निकाल रही है, लेकिन इस तरह की तस्वीरें मध्यप्रदेश पुलिस की अपराधों के प्रति संवेदनशीलता की एक अलग ही कहानी बयान कर रही है। 

Created On :   26 March 2018 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story