- Home
- /
- प्रेमी ने मित्र के साथ प्रेमिका से...
प्रेमी ने मित्र के साथ प्रेमिका से सामूहिक दुराचार कर उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिले के शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र में आनेवाले गवारीपुरा परिसर के एक खेत के कुएं में 12 जुलाई को 19 वर्षीय युवती का शव पाया गया था। इस मामले में करजगांव पुलिस ने उसी गांव में रहनेवाले दो युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मोबाइल भेंंट करने के बहाने उन्होंने युवती को कुएं के पास बुलाया। वहां दोनों ने उस पर सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसे कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार महेश अशोक खाजोने (22) व अक्षय सोनोने (25, दोनों शिरजगांव निवासी) आरोपियों का नाम है। अशोक खाजोने के साथ मृत युवती के साथ प्रेम संबंध थे। बावजूद इसके साक्षी का किसी अन्य युवक के साथ विवाह तय हुआ था। इस कारण आखिरी मुलाकात के लिए उसने युवती के विवाह के दिन ही उसे मिलने के लिए और मोबाइल भेंट करने के बहाने के कुएं के पास बुलाया था और वहां उसके साथ दुष्कर्म कर कुएं में फेंककर उसकी हत्या की। दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने धारा 302 के साथ ही 376 के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि युवती का विवाह 6 जुलाई को हाेना था लेकिन विवाह के दिन ही वह घर से लापता हुई। उसके परिजनों ने तत्काल शिरजगांव कसबा थाने में शिकायत दर्ज की थी। 12 जुलाई को युवती का शव गांव के कुएं में पाया गया था। बेटी की हत्या होने का आरोप युवती के पिता ने लगाया था। इस कारण शिरजगांव पुलिस ने इस दिशा में मामले की जांच शुरू की थी। सबसे पहले युवती के मोबाइल सीडीआर पुलिस ने लिया। जांच में महेश खाजोने के उसके मोबाइल पर कॉल पाए गए और महेश ने कुछ मैसेज भेजकर युवती को कुएं के पास बुलाया था। इस समय अक्षय भी उसके साथ था। वहां दोनों के बीच विवाद होने पर महेश ने अक्षय की मदद से युवती को उठाकर कुएं में फेंक दिया।
Created On :   19 July 2022 10:57 AM IST