कबीरधाम में गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत

Car fell into deep gorge in Kabirdham, 4 killed
कबीरधाम में गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत
छत्तीसगढ़ कबीरधाम में गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत

डिजिटल डेस्क,कवर्धा।  कबीरधाम जिले के पोलमी में शुक्रवार तडक़े  एक कार 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार 4 लोगों कुसमी (बेमेतरा) के फागू यादव (60) तथा कौशल्या (70) ,दाममाखेड़ा (सिमगाा) की सती बाई (35)और भनपुरी की मालती (45) की मौत हो गई। कुकदूर थाना पुलिस के अनुसार मारूति इको कार में कुल 8 लोग सवार थे। सभी गाड़ी में सवार लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज गए थे। प्रयागराज से रायपुर लौटते वक्त कार पंडरिया-बजाग (मप्र) स्टेट हाईवे पर पोलमी घाट पर करीब 50 फीट नीचे जा गिरी। खाई में गिरी हुई कार को सुबह-सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को खबर दी थी।

Created On :   24 Dec 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story