- Home
- /
- छग का शराब तस्कर कार से खेप ले जाते...
छग का शराब तस्कर कार से खेप ले जाते गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छत्तीसगढ़ के एक शराब तस्कर को कार में अवैध तरीके से शराब की खेप लेकर जाते हुए पकड़ा गया। उसका एक साथी अंधेरे में भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार आरोपी द्वारका पलटन वर्मा (30) वार्ड नंबर 4, शंकरपुर दुर्ग छत्तीसगढ़ निवासी है। आरोपी की टाटा सफारी कार से 36 बॉक्स विस्की शराब सहित 6 लाख 34 हजार रुपए का माल जब्त किया गया, इसमें 2 लाख 34 हजार रुपए की शराब है, यह शराब आरोपी ने मुलताई (मध्यप्रदेश) से एक शराब दुकान से खरीदकर छत्तीसगढ़ बेचने ले जा रहा था। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला के मार्गदर्शन में 23 फरवरी को कार्रवाई की गई। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार और सहयोगियों ने कार्रवाई की।
मुलताई से खरीदी थी विस्की
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुलताई मध्यप्रदेश से आरोपी व शराब तस्कर द्वारका वर्मा ने लगभग 2 लाख 34 हजार रुपए में 36 बॉक्स विदेशी शराब (विस्की की बोतलें) खरीदकर छग में बेचने ले जा रहा था। उसके साथ कार में एक और आरोपी था, जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से पांढुर्णा होते हुए नागपुर मार्ग से एक चार पहिया टाटा सफारी वाहन में अवैध शराब की खेप आ रही है। यह माल नागपुर के रास्ते छग ले जाया जा रहा है।
रुकने का इशारा करने पर की गति धीमी
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के दस्ते ने केलवद पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मौजा सावली फाटा के पास बैरिकेड्स लगाकर कार (सीजी 07 एएम-0360) को रुकने का इशारा किया। नाकाबंदी नजर आते ही कार चालक द्वारका वर्मा सर्तक हो गया। उसने पुलिस का रुकने के इशारे को देखते हुए बड़ी होशियारी से कार की गति धीमी कर दी। नाकाबंदी प्वाइंट के पास पहुंचते ही चालक ने कार को तेज गति से अचानक रिवर्स लेकर खुर्सापार-पांढुर्णा मार्ग की ओर भाग निकला। पुलिस दस्ते ने कार का फिल्मी स्टाइल में पीछा करते हुए खुर्सापार आरटीआे चेक पोस्ट के पास रोकने में कामयाब हुए। कार चालक द्वारका वर्मा को पुलिस ने दबोच लिया लेकिन उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
Created On :   25 Feb 2021 1:18 PM IST