- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Chief Minister narrated the story of 'Mumbai to Guwahati bya Surat' journey
‘टीवी पर खबरे देख कर टेंशन में आ जाते थे गुवाहाटी में बैठे विधायक’ : मुख्यमंत्री ने सुनाई ‘मुंबई टू गुवाहाटी वाया सूरत’ यात्रा की कहानी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। शिवसेना के बागी विधायकों के सूरत होते हुए गुवाहाटी जाने के बाद मुंबई में कहा जा रहा था कि उनको जबरन वहां रोका गया है। पर विधायक गुवाहाटी में मौज कर रहे थे। शुरुआत में बागी विधायक टीवी पर न्यूज देख कर टेंशन में आ जाते थे पर बाद में सभी रिलैक्स हो गए। वह समय कैसे बीता पता ही नहीं चला। यह बात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कही। वे शनिवार को शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुडालकर द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र चूना भट्टी में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कभी वादाखिलाफी नहीं करता। एक बार वचन दे दिया तो फिर सिर कट जाए पर पीछे नहीं हट सकता।
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मैंने जो भूमिका अपनाई उसके पीछे क्या कारण था, आप लोगों ने देखा है। बाला साहेब के विचार, उनके हिंदुत्व के विचार, व महाराष्ट्र के विकास के लिए हम आगे बढ़े हैं। मैंने सत्ता के लिए यह सब नहीं किया। शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोवा में विधायकों के नाचने को लेकर शिंदे ने कहा कि इस पर खूब टीका-टिप्पणी की गई। आनंद के क्षण में नाचना स्वभाविक है। आनंद की कोई परिभाषा हो तो मुझे नहीं पता। हमारी हर बात पर टीका-टिप्पणी की गई। गुवाहाटी में हमने अपना संयम कायम रखा। हम कट्टर शिवसैनिक हैं इस लिए अन्याय बर्दास्त नहीं होता। इस लिए हमनें मीडिया को जवाब देने के लिए शांत स्वभाव वाले दिपक केसरकर को जिम्मेदारी दी। मुंबई से शुरु हमारी यात्रा के दौरान हम गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचे तो कहा गया कि वहां बली दिया जाता है। 40 लोगों की बली होगी पर देवी ने हमें आशीर्वाद दिया और बोलने वाले का क्या हुआॽ
रोज होती थी बैठक
गुवाहाटी प्रवास की चर्चा करते हुए शिंदे ने कहा कि वहां हमारी रोज बैठक होती थी। शुरुआत में टीवी पर न्यूज देख कर सब थोड़े टेंशन में थे। पर जल्द ही एक-एक विधायक बढ़ने लगे। हमारी संख्या 50 तक पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी कभी भी मुझ से मिल सकता है। मैं जहां जाता हूं वहीं मंत्रालय शुरु हो जाता है। मैंने मुख्यमंत्री बनने के लिए यह सब नहीं किया। शाखा प्रमुख से राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा पर इसके लिए अपार मेहनत की। कभी विदेश घूमने नहीं जा सका। शिंदे ने कहा कि मुझ से शिवसेना के विधायक कहते थे कि इस स्थिति में चुनाव लड़ना जीतना मुश्किल होगा। जिनके विचार बाला साहेब को कभी स्वीकार नहीं थे उनके साथ जाकर सरकार बनाना शिवसैनिकों को पसंद नहीं था।
मांगा था गडचिरोली का पालकमंत्री पद
शिंदे ने कहा कि मैं नगरविकास विभाग का मंत्री था। गडचिरोली से नक्सलवाद खत्म करने के लिए मैंने खुद वहां का पालकमंत्री बनने की इच्छा जताई थी। गडचिरोली का विकास कर मैंने वहां की तस्वीर बदलने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हम तो सत्ता में थे उसके बावजूद बगावत बाला साहेब के विचार के साथ चलने के लिए किया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
टॉप थ्री में मुंबई आईआईटी : उच्च शैक्षिक संस्थानों की ओवरऑल श्रेणी में महाराष्ट्र का देश में दूसरा स्थान
हाईकोर्ट: आदिवासियों के हितों को बढ़ाना देने में महाराष्ट्र सरकार कोई कसर न छोड़े
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात, मंत्रिमंडल में शामिल हो सकता है मनसे का नेता
बारिश बर्बादी: देश के कई इलाकों में भारी बारिश, महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी
दावा: एकनाथ शिंदे ने कहा - द्रौपदी मुर्मू को महाराष्ट्र से रिकॉर्ड वोट मिलेंगे