- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- AI+ Pulse और Nova 5G स्मार्टफोन...
न्यू हैंडसेट: AI+ Pulse और Nova 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

- AI+ Pulse की बिक्री 12 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी
- Nova 5G हैंडसेट 13 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
- हैंडसेट ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल कलर में मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एआई प्लस स्मार्टफोन (Ai+ Smartphones) ने भारत में अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं। इनमें एआई प्लस पल्स (AI+ Pulse) और एआई प्लस नोवा 5जी (AI+ Nova 5G) शामिल है। दोनों ही हैंडसेट भारत में ही डिजाइन किए गए हैं। ये Android 15-आधारित NxtQ OS पर काम करते हैं, जिसे पूरी तरह से भारत में ही विकसित किया गया है।
AI+ Pulse की बिक्री 12 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। जबकि Nova 5G हैंडसेट 13 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये हैंडसेट ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
AI+ Pulse और AI+ Nova 5G की कीमत
भारत में AI+ Pulse की शुरुआती कीमत 4,999 रुपए रखी गई है, जो कि इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। दूसरी ओर AI+ Nova 5G की कीमत 7,999 रुपए से शुरू होती है। इस कीमत में 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है।
AI+ Pulse और AI+ Nova 5G के स्पेसिफिकेशन
इन दोनों ही स्मार्टफोन में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो क्रमश: 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए इनमें AI- डेडिकेटेड डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इनमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है।
दोनों हैंडसेट में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये Android 15-आधारित NxtQ OS पर काम करते हैं, जिसे पूरी तरह से भारत में ही विकसित किया गया है। AI+ Pulse में Unisoc T615 चिपसेट दिया गया है, जबकि AI+ Nova 5G में Unisoc T8200 चिपसेट है।
हैंडसेट 1TB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज को भी सपोर्ट करते हैं और दोनों हैंडसेट NxtQuantum के NxtQ OS के साथ आते हैं। पावर बैकअप के लिए AI+ Pulse और AI+ Nova 5G दोनों फोनों में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
Created On :   9 July 2025 2:36 PM IST