- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme 15 5G सीरीज भारत में इस दिन...
आगामी हैंडसेट: Realme 15 5G सीरीज भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने डिजाइन और कलर ऑप्शन का किया खुलासा

- हैंडसेट भारत में 24 जुलाई को शाम 7 बजे लॉन्च होंगे
- इस सीरीज के फोन Flipkart के जरिए बेचे जाएंगे
- AI एडिट जिनी, AI पार्टी जैसे AI इमेजिंग टूल मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही भारत में अपनी सीरीज 15 5जी (Realme 15 5G) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी घोषणा की है। रियलमी ने इसकी लॉन्च डेट के साथ डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है। इस लाइनअप में कुल दो मॉडल को बाजार में उतारा जाएगा, इनमें रियलमी 15 (Realme 15) और रियलमी 15 प्रो (Realme 15 Pro) शामिल हैं।
कंपनी ने Pro मॉडल को अब तक के अपने सबसे एडवांस "AI पार्टी फोन" के रूप में टीज किया है, जिसमें संभवतः Pro+ वेरिएंट में पहले देखे गए प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स होंगे। आइए जानते हैं आगामी स्मार्टफोन सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल...
Realme 15 5G सीरीज की लॉन्च डेट
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में खुलासा किया कि, Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G भारत में 24 जुलाई को शाम 7 बजे लॉन्च होंगे। प्रो वेरिएंट फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल और वेलवेट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। लाइव Flipkart माइक्रोसाइट से पता चलता है कि फोन ई-कॉमर्स साइट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
प्रेस विज्ञप्ति में शेयर की गई तस्वीरों में दोनों Realme 15 5G सीरीज के फोन तीन रियर कैमरों के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने पर दो वर्टिकल और गोलाकार मॉड्यूल में स्थित हैं और उनके बगल में एक और छोटा गोलाकार मॉड्यूल है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाएं किनारे पर स्थित हैं।
Realme 15 5G सीरीज में AI एडिट जिनी और AI पार्टी जैसे AI इमेजिंग टूल शामिल होने की पुष्टि हुई है। पहला एक वॉयस-सक्षम फोटो एडिटिंग टूल होगा, जबकि दूसरा एनवायरमेंट कंडीशन के आधार पर शटर स्पीड, कंट्रास्ट और सेचुरेशन जैसी सेटिंग्स को रियल टाइम में ऑटोमैटिक फोर्म से वेल एडजेस्ट करने का दावा करता है।
Created On :   9 July 2025 1:01 PM IST