न्यू लैपटॉप: HP OmniBook 5, OmniBook 3 सीरीज लेटेस्ट AMD और स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च

HP OmniBook 5, OmniBook 3 सीरीज लेटेस्ट AMD और स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च
  • HP OmniBook 5 में 59Wh की बैटरी दी गई है
  • OmniBook 3 लाइनअप में 41Wh की बैटरी है
  • HP OmniBook 5 की कीमत 75,999 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कंप्यूटर एवं प्रिंटर हार्डवेयर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी HP (एचपी) ने भारत में ओमनीबुक 5 (HP OmniBook 5) और ओमनीबुक 3 सीरीज (HP OmniBook 3 Series) को लॉन्च कर दिया है। ओमनीबुक 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X प्लस प्रोसेसर दिया गया है। जबकि, ओमनीबुक 3 में AMD Ryzen AI 300 प्रोसेसर दिया गया है। HP OmniBook 5 में 59Wh की बैटरी है, जबकि OmniBook 3 लाइनअप में 41Wh की बैटरी है।

बात करें कीमत की तो एचपी ओमनीबुक 5 को 75,999 रुपए की शुरुआती प्राइज के साथ बाजार में उतारा है। वहीं एचपी ओमनीबुक 3 के 14 इंच की शुरुआती कीमत 69,999 रुपए है। जबकि, 15 इंच की कीमत 69,999 रुपए से शुरू होती है। सभी मॉडल ग्लेशियर सिल्वर रंग में पेश किए गए हैं। इन्हें वर्तमान में HP ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

HP OmniBook 5 के स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में 14 इंच 2K (1,200x1,920 पिक्सल) OLED UWVA डिस्प्ले है। इसमें 300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90.46 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। यह विंडोज 11 होम पर चलता है और इसमें यह स्नैपड्रैगन X प्रोसेसर (X1-26-100) है। इसमें 45 TOPS तक AI परफॉरमेंस के साथ एक डेडिकेट हेक्सागन NPU है। चिपसेट को क्वालकॉम एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा गया है। लैपटॉप में 16GB LPDDR5x रैम और 512GB SSD स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए, HP OmniBook 5 में क्वालकॉम फास्टकनेक्ट 6900 मॉडेम के साथ ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6E है।

लैपटॉप HP के ऑन-डिवाइस AI चैटबॉट - HP AI कंपेनियन के साथ आता है। इसमें फुल-एचडी 1080पिक्सल IR कैमरा है। HP OmniBook 5 में 59Wh की बैटरी है, जो कि एक बार चार्ज करने पर 34 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है। यह 65W पावर एडॉप्टर के साथ आता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 30 मिनट में बैटरी को शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।

HP OmniBook 3 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

यह लैपटॉप दो स्क्रीन साइज ऑप्शन 14-इंच और 15.6-इंच में उपलब्ध है। इसमें 250 निट्स पीक ब्राइटनेस और 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो के साथ फुल-एचडी (1,080x1,920 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। लैपटॉप में HP True Vision 1080-पिक्सल फुल-एचडी कैमरा है।

यह Windows 11 Home के साथ आता है और AMD Ryzen AI 5 340 चिपसेट के साथ-साथ AMD Radeon 840M ग्राफिक्स को सपोर्ट करता है, जिसमें 50 TOPS की क्षमता वाला NPU है। चिपसेट को 16GB DDR5 रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

HP OmniBook 3 सीरीज में डुअल स्पीकर और एक फिंगरप्रिंट रीडर है। इसमें AI-आधारित नॉइज रिडक्शन फीचर के साथ डुअल माइक्रोफोन हैं और यह विंडोज स्टूडियो इफेक्ट को भी सपोर्ट करता है। AI PC में ब्लूटूथ 5.4 और वाई-फाई 6E दिया गया है। इसमें 41Wh की बैटरी है, जिसे 65W पावर एडॉप्टर से 45 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Created On :   8 July 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story