Jabalpur News: नर्मदा का जल स्तर 10 फीट बढ़ा, बांध के 4 गेट और खोले गए

नर्मदा का जल स्तर 10 फीट बढ़ा, बांध के 4 गेट और खोले गए
  • खंदारी में झरने सा नजारा, परियट जलाशय भी छलका
  • पहली बार जुलाई में ही ओवरफ्लो हुए दोनों जलाशय
  • बरगी बांध से अब कुल 17 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी, लगातार बढ़ रहा जल स्तर, 38 दिन के मानसून सीजन में 73 फीसदी भर गया डैम

Jabalpur News: लगातार हो रही बारिश से खंदारी जलाशय में झरने सा नजारा दिख रहा है। वहीं परियट जलाशय भी छलक उठा है। इस दिलकश नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग खंदारी और परियट पहुंच रहे हैं। जानकारों के अनुसार पहली बार ऐसा हुआ है जब जुलाई के पहले हफ्ते में ही खंदारी और परियट जलाशय ओवरफ्लो हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों जलाशयों से भी साल भर शहर में जलापूर्ति की जाती है।

खंदारी जलाशय

1454 फीट अधिकतम जलस्तर

1417 फीट न्यूनतम जलस्तर

परियट जलाशय

1390 फीट अधिकतम जलस्तर

1360 फीट न्यूनतम जलस्तर

बरगी बांध में बारिश का पानी आने की रफ्तार और तेज होने की वजह से मंगलवार शाम 6 बजे इसके 4 गेट और खोल दिए गए। इससे पहले सोमवार को 4 और रविवार को 9 गेट खोले गए थे। इस तरह अब बांध के 17 गेट खुले हुए हैं। इनसे नर्मदा में 8053 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का जल स्तर मण्डला में हो रही बारिश की वजह से लगातार बढ़ रहा है।

बांध का जल स्तर मंगलवार की शाम को 419.50 मीटर की सीमा तक पहुंच गया। अब तक बीते मानसून सीजन के 38 दिन में बरगी बांध 73 फीसदी की सीमा तक भर चुका है। इधर बांध से ज्यादा पानी छोड़े जाने की वजह से नर्मदा के घाटों का जल स्तर रात को 10 फीट की सीमा तक और बढ़ गया।

संभावना है कि इसमें बुधवार की सुबह तक और बढ़ोत्तरी हो सकती है। बांध का जल प्रबंधन देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार बांध के जल भराव वाले स्टेशनों पर अब भी बारिश का दौर जारी है।

लगातार बढ़ रही पानी की आवक

मंगलवार की शाम बांध से पानी निकासी की मात्रा बढ़ाकर 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक हो गई है।

कैचमेंट एरिया के जंगली हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण पानी की आवक बढ़ती जा रही है।

बांध के कुल 21 में से 17 गेटों को 3.82 मीटर की सीमा तक खोला गया, जिनसे पानी छोड़ा जा रहा।

बांध के गेटों से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने से डैम के गेट के सामने का डाउन स्ट्रीम ब्रिज डूब गया।

जबलपुर से आगे भी नर्मदा का जल स्तर दस फीट और बढ़ जाएगा। सभी घाटों में पानी ऊपर की ओर है।

ऑरेंज अलर्ट } शहर में फिर तेज बारिश के आसार

शहर में मंगलवार को दिन में हल्की बारिश हुई लेकिन इसी के साथ कई दिनों बाद हल्की धूप भी खिली। बादलों के शहर से थोड़ा आगे बढ़ते ही बारिश का दौर थोड़ा थमा। शहर में बीती रात और दिन में केवल 1.5 मिलीमीटर बारिश को मिलाकर अब तक 441.1 मिलीमीटर यानी 17 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों में नये सिस्टम से एक बार फिर जोरदार बारिश की संभावना बन रही है। शहर और आसपास के जिले अब भी ऑरेंज अलर्ट पर हैं। शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा।

न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। शहर के आसपास अभी दक्षिण-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

Created On :   9 July 2025 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story