- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वाॅकी टाॅकी से करते थे पुलिस के आने...
Jabalpur News: वाॅकी टाॅकी से करते थे पुलिस के आने की खबर

jabalpur News । गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित आजाद चौक काछी मोहल्ला में लंबे समय से सट्टा खिलाया जा रहा था। हाईटेक सटोरिए वाॅकी टाॅकी का उपयोग करते थे ओर जैसे ही पुलिस की आहट होती थी वॉकी टाॅकी से सूचना का अदान-प्रदान कर भाग जाते थे। सोमवार रात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 3 सटोरियों को पकड़कर उनके पास से 30 हजार नकद, 2 वाॅकी टाॅकी व 2 मोबाइल जब्त किए हैं।
इस संबंध मंे सीएसपी एमडी नागौतिया ने बताया कि काछी मोहल्ला निवासी सरफराज कुरैशी उर्फ बबलू सरफराज और अज्जू कुरैशी उर्फ अजय द्वारा सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिली थी। इन सटोरियों के द्वारा कई लोगों को काम पर रखा गया था और सट्टा-पट्टी लिखने वालों को वाॅकी टाॅकी दिया गया था ताकि पुलिस का मूवमेंट होते ही खबर का आदान-प्रदान कर वे पुलिस की पकड़ में नहीं आएं। पुलिस ने छापेमारी कर अज्जू कुरैशी, बल्दीकोरी दफाई निवासी प्रदीप कोरी व महाराजपुर निवासी मगन कोरी को पकड़ा। उनके पास वाॅकी टाॅकी व 30 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। पूछताछ में अज्जू ने बताया कि वह अपने भाई सरफराज के कहने पर सट्टा लिखता था, बदले मंे उसे 5 सौ रुपए मिलते थे। वहीं प्रदीप व मगन ने दिहाड़ी पर अज्जू व सरफराज के लिए सट्टा-पट्टी लिखना बताया। पकड़े गए सटोरिए अज्जू पर सट्टा, जुआ, आबकारी व मारपीट के 11 मामले दर्ज हैं
Created On :   9 July 2025 12:00 AM IST