- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मोबाइल से फोटो ले रहीं 4 युवतियां...
Jabalpur News: मोबाइल से फोटो ले रहीं 4 युवतियां पानी में बहीं

- नाविकों ने बचाया, ग्वारीघाट में घटना से मचा हड़कम्प
- इस घटना से तटों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
Jabalpur News: गौरीघाट थाना क्षेत्र स्थित मुख्य घाट पर सोमवार की सुबह नर्मदा दर्शन करने के लिए आईं 4 युवतियां स्नान करने के बाद मोबाइल से फोटो ले रही थीं, तभी संतुलन बिगड़ने से वे चारों तेज धार में बहने लगीं। मौके पर हड़कम्प मच गया। शोरगुल सुनकर कुछ नाविक यहां आ गए और उन्होंने अपनी सतर्कता से उक्त युवतियों को सुरक्षित बचा लिया। इस घटना से तटों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे 20-22 वर्षीय 4 युवतियां गौरीघाट पहुंचीं और मुख्य घाट स्थित नागमंदिर के समीप स्नान करने लगीं। तत्पश्चात उन सभी ने पूजन भी किया, लेकिन इसके बाद जब वे सभी मोबाइल से एक-दूसरे की फोटो ले रही थीं कि तभी पानी अधिक होने से उनका संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते वे चारों नर्मदा की तेज धार में बहने लगीं। इसी बीच आसपास लोग उनकी चीख-पुकार सुनकर बचाने के लिए दौड़े और नाविकों को आवाज लगाई जिसके बाद एक नाविक ने अपनी नाव सामने अड़ा दी और उसके सहारे चारों युवतियां सकुशल बच गईं।
लोग बोले - किए जाएं सुरक्षा के माकूल इंतजाम
यहां मौजूद तीर्थ पुरोहितों पं. अभिषेक मिश्रा, आशीष काल्वे, अनिकेत अवस्थी एवं हिमांशु तिवारी आदि का आरोप था कि तेज बरसात के समय में भी घाटों पर होमगार्ड, पुलिस और एसडीआरएफ के जवान नदारद हैं, इसलिए इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जिन्हें देखते हुए समस्त घाटों पर समुचित सुरक्षा प्रबंध होने चाहिए।
Created On :   8 July 2025 6:50 PM IST