Jabalpur News: किसान ने पहले वीडियो बनाया और फिर जहर खाकर दी जान

किसान ने पहले वीडियो बनाया और फिर जहर खाकर दी जान
  • बेलखेड़ा से आए परिजनों ने एएसपी से शिकायत कर की जांच की मांग
  • पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
  • परिजनों द्वारा एसपी के नाम एएसपी काे सौंपी गई शिकायत में आरोप लगाया है

Jabalpur News: बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलखेड़ी निवासी 30 वर्षीय किसान ने एक वीडियो बनाया जिसमें बेलखेड़ा पुलिस पर मारपीट कर रुपयों की मांग करने का आरोप लगाया। उसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में जहर का सेवन करने पर उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। किसान की मौत के बाद परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर बेलखेड़ा पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

परिजनों द्वारा एसपी के नाम एएसपी काे सौंपी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि लोचन सिंह को 1 से 4 जुलाई तक पकड़कर बेलखेड़ा थाने में रखा गया था। इस दौरान उससे मारपीट की गई और फिर उसे छोड़ दिया गया। उसके बाद 5 जुलाई को फिर से थाने बुलाकर मारपीट कर रुपए की मांग की गई। इस दौरान संदिग्ध स्थिति में लाेचन ने जहर का सेवन कर लिया।

उल्टियां होने पर पुलिस उसे मेडिकल लेकर पहुंची और वहां छोड़कर चली गई। इलाज के दौरान सोमवार को लोचन सिंह की मौत हो गई। लोचन सिंह द्वारा मौत के पहले जो वीडियो बनाया गया है, उसे पुलिस अधिकारियों को दिखाकर कार्रवाई की मांग की गई।

आत्महत्या के प्रकरण में हो रही थी पूछताछ

उधर बेलखेड़ा पुलिस का कहना है कि एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में लोचन सिंह व उसकी एक साथी संदेही थी और उनसे पूछताछ करने के लिए उन्हें थाने बुलाया गया था। पुलिस का कहना था कि लोचन सिंह जहर का सेवन कर थाने पहुंचा था, जिसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल पहुंचाया गया था।

मामले की जांच होगी

इस संबंध में एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि किसान लोचन सिंह की जहर का सेवन करने से मौत हो गई। उसकी मौत को लेकर परिजनों द्वारा दी गई शिकायत व वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो तथ्य उजागर होंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   8 July 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story