Jabalpur News: सहायता दिलाने लिए दस्तावेज और करा ली गाड़ी फाइनेंस

सहायता दिलाने लिए दस्तावेज और करा ली गाड़ी फाइनेंस
  • कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंची महिला ने सुनाई पीड़ा, एक सैकड़ा से अधिक शिकायतें पहुंचीं
  • नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को 17 शिकायतें पहुंचीं।

Jabalpur News: मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर शासन की सहायता राशि दिलाने के नाम पर दस्तावेज लेकर धोखे से अपने नाम से गाड़ी फाइनेंस कराने की शिकायत की है। जनसुनवाई में उपस्थित अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड के समक्ष उपस्थित 39 वर्षीय श्रीमती मिथिला बाई निवासी चौधरी मोहल्ला ने शिकायत में बताया कि उसके पड़ोसी शिवप्रसाद झारिया का उसके घर में आना-जाना था।

एक दिन उन्होंने शासकीय योजना के तहत सहायता राशि दिलाने की बात कही और आधार कार्ड, समग्र आईडी, पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज ले लिए। इसके बाद उसने कहा कि तुम्हारा पैसा आ गया है। जब मैंने कहा कि बिना फाॅर्म भरे कैसे राशि आ गई ताे उन्होंने कहा- नहीं चाहिए तो कैंसल करा दो।

इस बहाने उसने मुझसे दस्तावेज हस्ताक्षर करा लिए। बाद में इस बात की जानकारी मिली कि उसने धोखाधड़ी कर एक ट्रक फाइनेंस कराया है। इसकी जानकारी उन्हें बैंक से नोटिस आने के बाद मिली।

शासकीय भूमि पर आने-जाने का रास्ता बंद- एक अन्य शिकायतकर्ता अनीराम ने लिखित शिकायत में बताया कि वह ग्राम डोभी का निवासी है। खसरा नंबर-155 रकबा 1.82 हेक्टेयर भूमि में से 1206 वर्ग फीट में उसका मकान बना हुआ है।

उक्त मकान में आने-जाने के लिए शासकीय भूमि का उपयोग किया जाता है मगर कुछ लोगों द्वारा उस भूमि पर कब्जा किए जाने से आवागमन का रास्ता बंद हो गया है। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में करीब 162 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 99 नए आवेदन तथा 63 ऐसे आवेदन हैं जो पूर्व में भी आ चुके हैं।

निगम में आईं 17 शिकायतें

नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को 17 शिकायतें पहुंचीं। इनमें अतिक्रमण की तीन, भवन शाखा की तीन, कॉलोनी सेल, जल विभाग और पीएम आवास की एक-एक शिकायतें शामिल हैं। सहायक आयुक्त वेदप्रकाश ने बताया कि शिकायतों को निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया है। इसके अलावा नगर निगम के संभागीय कार्यालयों में भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

Created On :   9 July 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story