Jabalpur News: रैंप तोड़ दिए और नाली भी नहीं बनाई, घरों के सामने भर रहा पानी

रैंप तोड़ दिए और नाली भी नहीं बनाई, घरों के सामने भर रहा पानी
  • महाराणा प्रताप वार्ड स्थित भूकंप कॉलोनी में नगर निगम की अजीबो-गरीब कार्यप्रणाली से लोग परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Jabalpur News: शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दौड़ में मशगूल संबंधित जिम्मेदार अब अजीबो-गरीब कार्यप्रणाली पर उतर आए हैं। ऐसा ही कुछ महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक-16 स्थित भूकंप कॉलोनी में भी हुआ है। जहां करीब एक माह पूर्व नगर निगम की टीम ने घरों के सामने बने रैंप व टीन शेड यह कहकर तोड़ दिए कि यहां पक्की नालियां बनाई जाएंगी।

लेकिन ऐसा न कर संबंधित जिम्मेदार तोड़फोड़ में निकली सामग्री यहीं फेंककर चले गए। जिसके चलते पक्की नालियों के अभाव और निर्माण सामग्री के कारण पूरे क्षेत्र में जलप्लावन की स्थिति बनी हुई है और क्षेत्रीय लोग परेशान हैं।

क्षेत्र में पहंुची थी नगर निगम की टीम

क्षेत्रीय जनों मुन्ना लाल दुबे, कमला प्रसाद पांडे, आरएम तिवारी, संदीप पटेल, अन्नू अहिरवार, शुभम साहू, कमलेश प्रधान और तनय अग्रवाल आदि ने बताया कि भूकंप कॉलोनी में 7 हजार से अधिक घर स्थित हैं। नगर निगम द्वारा कुछ ही क्षेत्रों में पक्की नालियां बनाई गई हैं और शेष में आज भी कच्ची नालियां ही स्थित हैं। कई बार शिकायतें करने पर लगभग 1 माह पूर्व निगम की टीम यहां पहुंची थी। इसके बाद टीम ने करीब एक सैकड़ा घरों के सामने बने रैंप व टीन शेड नाली बनाने की बात कहकर तोड़ दिए थे। सामग्री को ढेर लगाकर रख दिया और वापस पलटकर भी नहीं देखा।

बरसात होते ही चारों ओर भरा पानी

क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम की टीम यहां से जब से गई है तो दोबारा उसने पलटकर भी नहीं देखा। यही वजह है कि पानी निकासी के लिए पक्की नालियां नहीं होने से बरसाती पानी चारों ओर भर चुका है। इतना ही नहीं कुछ खेतों में प्लाॅटिंग होने से वहां का पानी भी कॉलोनी में ही आकर भर रहा है और मच्छर व मक्खियों के पनपने का खतरा उत्पन्न होने लगा है। इसके बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई विशेष ध्यान इस ओर नहीं दे रहे हैं।

Created On :   9 July 2025 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story