- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फंसाने की धमकी देकर बाइक मालिक से...
Jabalpur News: फंसाने की धमकी देकर बाइक मालिक से लाखों हड़पे

- पुलिस जनसुनवाई में पीड़ित ने की शिकायत
- पीड़ित की शिकायत सुनकर एसपी ने शिकायत जांच के लिए एसडीओपी को भेजी है।
- एसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Jabalpur News: जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे सिहाेरा निवासी करन कुशवाहा ने एसपी सम्पत उपाध्याय को एक शिकायत देकर बताया कि उसका रिश्तेदार उसकी बाइक ले गया था। उसने एक्सीडेंट कर दिया था उसके बाद उसने झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए हैं।
पीड़ित की शिकायत सुनकर एसपी ने शिकायत जांच के लिए एसडीओपी को भेजी है। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके पास बाइक क्रमांक केए 03 केयू 4419 है। 4 फरवरी को उसकी बाइक एक रिश्तेदार ले गया और पनागर ओवर ब्रिज के पास किसी महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई।
एक्सीडेंट के बाद उसने अपनी बाइक न्यायालय से सुपुर्दनामे में ली थी। उसके बाद मई माह में कुछ लोगों ने उसे काॅल किया और कहा कि तुम्हारी बाइक से महिला की मौत हो गई है, तुम्हारे खिलाफ मामला बना है।
महिला की मौत होने पर तुम्हें 10 लाख रुपये देना पड़ेगा, अगर इससे बचना चाहते हैं तो 5 लाख दे दो नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। इसके बाद उसके रिश्तेदार व अन्य ने धमकाते हुए उससे 4 लाख से अधिक रकम ले ली, अब और रकम के लिए धमका रहे हैं।
एसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, साइबर अपराध से संबंधित 65 शिकायतें पहुंचीं, जिनकी सुनवाई कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
Created On :   9 July 2025 6:38 PM IST