Jabalpur News: अर्थ बिल्डर्स व डेवलपर्स से साढ़े 6 हेक्टेयर सरकारी जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त

अर्थ बिल्डर्स व डेवलपर्स से साढ़े 6 हेक्टेयर सरकारी जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त
  • एसडीएम जबलपुर की कार्रवाई, जोगीढाना स्थित जमीन पर था कब्जा
  • भूमि को लेकर न्यायालय तहसीलदार जबलपुर (ग्रामीण) के यहां प्रकरण चल रहा था।

Jabalpur News: सरकारी जमीन पर कब्जा और फार्म लैंड में निवेश पर दोगुने लाभ का झांसा देकर कई लोगों से ठगी के आरोपी, अर्थ डेवलपर्स के द्वारा सरकारी जमीन में किए गए कब्जे में प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह ठाकुर के निर्देश पर अर्थ डेवलपर्स के द्वारा जोगीढाना स्थित क्षेत्र में करीब साढ़े छह हेक्टेयर सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। इस भूमि को लेकर न्यायालय तहसीलदार जबलपुर (ग्रामीण) के यहां प्रकरण चल रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगीढाना स्थित सरकारी जमीन में अर्थ बिल्डर व डेवलपर्स द्वारा कब्जा किया गया था जिसकी पूर्व में शिकायत भी की गई थी। इस शिकायत पर प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही थी। इस मामले में न्यायालय तहसीलदार जबलपुर (ग्रामीण) के राजस्व प्रकरण क्रमांक 0011/आ/68/2024-25 में 20 जून 2025 को बेदखली आदेश पारित किया गया है।

इस आदेश के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को एसडीएम जबलपुर के निर्देशन में तहसीलदार प्रदीप तिवारी व राजस्व अमला ने मौजा जोगीढाना स्थित शासकीय जमीन खसरा नंबर 4, 9, 11, 12, 13, 15, 16 व 33 अर्थ बिल्डर्स व डेवलपर्स द्वारा प्रोपराइटर नीरज ललित प्रताप सिंह के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्मित प्रवेश द्वार, गेट, पार्क, कार्यालय, बाउंड्री, वेयरहाउस के हिस्से को तोड़ दिया गया है। इस तरह करीब 6.47 हेक्टेयर शासकीय भूमि मुक्त कराई गई है।

अर्थ बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के द्वारा जोगीढाना में करीब साढ़े 6 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था जिसे मुक्त कराया गया है।

- अभिषेक सिंह, एसडीएम, जबलपुर

Created On :   9 July 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story