मुख्यमंत्री श्री चौहान शाजापुर में करेंगे 1500 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क का भूमिपूजन!

Chief Minister Shri Chouhan will perform Bhoomi Pujan of 1500 MW capacity solar park in Shajapur!
मुख्यमंत्री श्री चौहान शाजापुर में करेंगे 1500 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क का भूमिपूजन!
सोलर पार्क मुख्यमंत्री श्री चौहान शाजापुर में करेंगे 1500 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क का भूमिपूजन!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं भारत सरकार ऊर्जा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के.सिंह के मुख्य आतिथ्य में 25 नवंबर को शाजापुर में आगर-मालवा, नीमच और शाजापुर जिले में स्थापित होने वाले कुल 1500 मेगावॉट क्षमता के सोलर पार्क का भूमिपूजन होगा। साथ ही समारोह के दौरान ऊर्जा क्रय अनुबंध पर हस्ताक्षर भी होंगे।

समारोह में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण तकनीकि शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार एवं प्रभारी मंत्री जिला आगर श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, एमएसएमई विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा, पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म विभाग एवं प्रभारी मंत्री जिला नीमच सुश्री उषा ठाकुर, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री एवं शाजापुर जिला प्रभारी श्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार, मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राजगढ़ सांसद श्री रोडमल नागर, देवास सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, सुसनेर विधायक श्री विक्रम सिंह राणा, आगर-मालवा विधायक श्री विपिन वानखेड़े, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू, कालापीपल विधायक श्री कुणाल चौधरी एवं प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Created On :   25 Nov 2021 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story