- Home
- /
- तेज रफ्तार स्कूल बस से खतरे में पड़ी...
तेज रफ्तार स्कूल बस से खतरे में पड़ी बच्चों की जान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्कूल बस के यातायात नियमों को लेकर काफी सख्ती बरतनी चाहिए, ताकी किसी तरह की घटना घटित न हो, लेकिन इन दिनों नियमों का उल्लंघन कर छात्रों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एसा ही अकोली मार्ग पर रफ्तार से जा रही स्कूल बस और वैन के बीच टकराव होने से बच गया और बस सड़क के नीचे उतरकर कीचड़ में जा फंसी जो पलटने के कगार पर थी। जिससे छात्रों की जान बाल-बाल बचने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार निजी स्कूल बस में छात्रों को लाने ले जाने का काम किया जाता है।
अभिभावक भरोसा कर छात्रों को बस में भेजते हैं, लेकिन कुछ बस तथा वैन चालक किसी तरह की परवाह न करते हुए रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को निजी स्कूल बस क्रमांक एमएच-27, बीएक्स-0155 में 20 से 22 छात्र सवार थे। सुबह 7 बजे के दौरान छात्रों को स्कूल ले जाया जा रहा था। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। वहीं विपरीत दिशा से स्कूल वैन भी तेज गति से आ रह थी। रास्ता छोटा होने से दोनों गाड़ियों का एक साथ निकल पाना मुश्किल था। जैसे ही स्कूल बस और वैन आमने-सामने आए चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी रास्ते से नीचे उतर कर कीचड़ में तेढ़ी होकर रुक गई। इस समय बड़ी घटना होने से टल गई। छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस मामले में संबंधित स्कूल चालक पर कार्रवाई की मांग स्थानीय नागरिकों ने की है।
Created On :   20 July 2022 11:53 AM IST