- Home
- /
- शाला की जर्जर इमारतों में नहीं...
शाला की जर्जर इमारतों में नहीं लगेंगी कक्षाएं

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तीन दिन से अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र की जिला परिषद के अंतर्गत आनेवाली जर्जर इमारतें, स्कूल कमरे, आंगनवाड़ी केंद्र तथा स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर इमारतों का मुआयना करें और जो स्कूल इमारतें गिरने योग्य है उन स्कूल इमारतों को तत्काल ताले लगाकर वहां पढ़नेवाले विद्यार्थियों की अस्थायी व्यवस्था करने के निर्देश जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा ने दिए है।
रविवार रात से अमरावती जिले के लगभग सभी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि भी हुई है। इस स्थिति में जर्जर इमारतें गिरने का खतरा रहता है। जिला परिषद की ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश शालाओं की इमारत काफी पुरानी है और इसमें आज भी आंगनवाड़ी केंद्र व स्कूल शुरू है। यहां तक कि कुछ स्वास्थ्य केंद्र के इमारतों की भी स्थिति बेकार हुई है। यह इमारतें किसी भी समय ढहने का खतरा कायम रहने से जिले की सभी स्कूल इमारतें, आंगनवाड़ी केंद्र तथा स्वास्थ्य केंद्र का तत्काल मुआयना कर उसकी स्थिति बाबत तत्काल रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हंै। जिला परिषद के लोकनिर्माण विभाग को समय-समय पर अवगत कराने के निर्देश भी जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिए तथा जर्जर इमारतों शाला ताला लगाकर विद्यार्थियों की व्यवस्था अन्य जगह पर करने के निर्देश जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंडा ने दिए। यह जिम्मेदारी उन्होंने संबंधित क्षेत्र के गट विकास अधिकारी, लोकनिर्माण विभाग के उप अभियंता को सौंपी गई है।
Created On :   20 July 2022 12:30 PM IST