स्ट्रीट लाइट शुरू करने बिजली के खंभे पर चढ़ा, युवक की मौत

Climbed on an electric pole to start street lights, young man died
स्ट्रीट लाइट शुरू करने बिजली के खंभे पर चढ़ा, युवक की मौत
हादसा स्ट्रीट लाइट शुरू करने बिजली के खंभे पर चढ़ा, युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)।निकटस्थ श्री क्षेत्र पाला गांव में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले 27 वर्षीय युवक की बिजली के खंभे पर स्ट्रीट लाइट शुरू करते समय अचानक करंट लगने से मौत हो गई। घटना रविवार को सुबह 9 बजे के दौरान ग्राम पाला में घटित होने से समूचे गांव में शोक व्याप्त है। जानकारी के अनुसार पाला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बिजली के खंभे पर लगाए गए स्ट्रीट लाइट बंद रहने से यहां अंधेरे का साम्राज्य निर्माण हो गया था। बारिश के दिनों में लोगों को अंधेरे के चलते हुई परेशानी को दूर करने निखिल सिरसाम नामक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा था। वह बंद स्ट्रीट लाइट निकालकर वहां नया लाइट लगाने के लिए खंभे पर चढ़ा। इस बीच हुक लगाकर बनाए गए रस्सी के झूले की हुक अचानक निकल गई। जिससे वह नीचे आने लगा। डर के मारे उसने बिजली का विद्युत प्रवाहित तार पकड़ लिया। जिससे करंट लगने से उसकी खंभे पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी गांववासियों को मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस बीच घटना की जानकारी मोर्शी पुलिस को दी गई। थानेदार श्रीराम लांबाडे और पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहंुचकर मृत युवक के शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भेज दिया। फिलहाल मोर्शी पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु की नोंद की है। 


 

Created On :   4 July 2022 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story