- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- कलेक्टर की पाती - गुरुवार का दिन...
कलेक्टर की पाती - गुरुवार का दिन रहा बड़वानी के लिए सुकून देने वाला!
डिजिटल डेस्क | बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने समस्त जिलाधिकारियों को पाती भेज कर बताया कि गुरुवार का दिन बड़वानी ज़िले के लिए सुकून देने वाला रहा है। जिसमें कोरोना के लिए गए सैम्पल में से प्राप्त 1403 सैम्पल की रिपोर्ट में से मात्र 14 (1 % से कम) पॉज़िटिव केस आए, जो कि विगत दो माह में सबसे कम हैं। पिछले एक सप्ताह से ज़िले में positivity दर लगातार कम हो रही है। सप्ताह की positivity दर 2 प्रतिशत पर आ गई है। उम्मीद है कि आगे इस सप्ताह में केस और कम होंगे। माह एप्रिल में बड़वानी ज़िला सम्भवतः प्रदेश के सर्वाधिक positivity में था जब पूरे एप्रिल माह की positivity 23 % से अधिक रही। 13 एप्रिल को positivity दर 40% से अधिक ने record ही तोड़ दिया । 12 से 22 एप्रिल की positivity 34% से अधिक रही।
ज़िले की सम्पूर्ण प्रशासनिक, पुलिस, पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित समस्त जन प्रतिनिधियों , ज़िला, विकास खंड व ग्राम स्तरीय कोरोना क्राइसिस मैनज्मेंट committee की सक्रिय भागीदारी तथा कोरोना कर्फ़्यू का सख़्ती से पालन कराने के साथ किल कोरोना अभियान में लगी टीम की मेहनत से ये सम्भव हुआ है। मुझे आशा है कि उपरोक्त सभी की सक्रियता से बड़वानी ज़िला शीघ्र ही कोरोना से मुक्त होने में सफल होगा। साथ ही कलेक्टर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग समीक्षा के दौरान कोरोना की रोकथाम हेतु बड़वानी जिले के प्रयासों की प्रशंसा की गई, इससे टीम का मनोबल और बढ़ेगा ।
Created On :   21 May 2021 2:37 PM IST