- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Corona investigation should be done without prescription, inevitability is over
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रिस्क्रिप्शन के बिना भी हो कोरोना जांच, अनिवार्यता हो खत्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि कोरोना की टेस्टिंग किट का इस्तेमाल तर्कसंगत होना जरुरी है। हाईकोर्ट ने यह बात एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। याचिका में मांग की गई है कि बिना डॉक्टर की पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) के भी लोगों को कोरोना की जांच कराने की अनुमति दी जाए। जिनमे कोरोना के लक्षण नहीं है, उन्हें भी कोरोना की जांच कराने की छूट मिले। जांच को लेकर डॉक्टर की पर्ची होने की शर्त को खत्म कर दिया जाए। अभी सिर्फ कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति की ही कोरोना की जांच डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर होती हैं।
मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि टेस्टिंग किट का तर्क संगत इस्तेमाल जरुरी है। मौजूदा परिस्थिति ऐसी नहीं है कि इस मामले में कोई अंतरिम आदेश जारी किया जाए। यह बात कहते हुए खंडपीठ ने राज्य सरकार व मुंबई महानगरपालिका को याचिका पर जवाब देने को कहा और मामले की सुनवाई चार सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चीनी कंपनी के साथ करार रद्द करे महाराष्ट्र सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: तनाव के बीच चीनी कंपनी के साथ महाराष्ट्र सरकार का 7600 करोड़ का करार
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: देश में मरीजों की संख्या 3 लाख के पार, 24 घंटे में 11,458 नए केस, 386 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के निजी लैब में 2200 रुपए में होगी कोरोना जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 प्रबंधन को लेकर महाराष्ट्र समेत चार राज्यों को जारी किया नोटिस