- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- 31 मई को होगा जिले के 26 केन्द्रो...
31 मई को होगा जिले के 26 केन्द्रो पर कोरोना टीकाकरण 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों होगा 15 स्थान एवं 45 प्लस का होगा 11 स्थानो पर टीकाकरण!
डिजिटल डेस्क | बड़वानी जिले में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 31 मई को जिले के 15 केन्द्रों पर 18 प्लस एवं 11 केन्द्रों पर 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद भीमा नायक महाविद्यालय सभागृह बड़वानी, आदिवासी कन्या छात्रावास सिलावद, शासकीय महाविद्यालय राजपुर, बालक छात्रावास अंजड़, बालिका स्कूल ठीकरी, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पानसेमल, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल खेतिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र आमझीरी, दगड़ी बाई माध्यमिक शाला सेंधवा, ग्राम पंचायत भवन वरला, उत्कृष्ट बालक विद्यालय निवाली में 45 प्लस के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जायेगा।
जबकि 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी का कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, कन्या छात्रावास सिलावद, शासकीय बालक हाई स्कूल पलसूद, शासकीय महाविद्यालय राजपुर, शासकीय बालक स्कूल ओझर, बालक छात्रावास अंजड़, बालिका स्कूल ठीकरी, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पानसेमल, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल खेतिया, दगड़ी बाई माध्यमिक शाला सेंधवा, ग्राम पंचायत भवन वरला, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलवाड़ी, मॉडल स्कूल पाटी, तथा उत्कृष्ट बालक विद्यालय निवाली में किया जायेगा।
Created On :   31 May 2021 2:09 PM IST