- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Corona vaccination will be done on 26 centers of the district on May 31, people aged 18 plus will be in 15 places and 45 plus will be vaccinated in 11 places!
दैनिक भास्कर हिंदी: 31 मई को होगा जिले के 26 केन्द्रो पर कोरोना टीकाकरण 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों होगा 15 स्थान एवं 45 प्लस का होगा 11 स्थानो पर टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी जिले में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 31 मई को जिले के 15 केन्द्रों पर 18 प्लस एवं 11 केन्द्रों पर 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद भीमा नायक महाविद्यालय सभागृह बड़वानी, आदिवासी कन्या छात्रावास सिलावद, शासकीय महाविद्यालय राजपुर, बालक छात्रावास अंजड़, बालिका स्कूल ठीकरी, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पानसेमल, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल खेतिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र आमझीरी, दगड़ी बाई माध्यमिक शाला सेंधवा, ग्राम पंचायत भवन वरला, उत्कृष्ट बालक विद्यालय निवाली में 45 प्लस के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जायेगा।
जबकि 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी का कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, कन्या छात्रावास सिलावद, शासकीय बालक हाई स्कूल पलसूद, शासकीय महाविद्यालय राजपुर, शासकीय बालक स्कूल ओझर, बालक छात्रावास अंजड़, बालिका स्कूल ठीकरी, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पानसेमल, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल खेतिया, दगड़ी बाई माध्यमिक शाला सेंधवा, ग्राम पंचायत भवन वरला, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलवाड़ी, मॉडल स्कूल पाटी, तथा उत्कृष्ट बालक विद्यालय निवाली में किया जायेगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: निर्धन उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन मुफ्त दिया जाएगा संक्रमण की चेन तोड़ना प्रत्येक जिले का टास्क हो, संस्थाएँ सहयोग के लिए रहें सक्रिय, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संवाद!
दैनिक भास्कर हिंदी: बड़वानी: प्रशासनिक तथा पुलिस सेवा में जाने का अवसर
दैनिक भास्कर हिंदी: बड़वानी: एक परिसर एक शाला के नियम से कोई पूर्व संचालित संस्था प्रभावित नहीं होगी - सहायक आयुक्त
दैनिक भास्कर हिंदी: बड़वानी: सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो में लापरवाही प्रदर्शित होने पर अधिकारियों को मिले शोकाज नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: बड़वानी: राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता 02 लाख रुपए प्रथम पुरस्कार, संसद के सेंट्रल हॉल में होगा समापन, पंजीयन शुरू