- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री...
जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल करेंगे विभिन्न ग्रामों का दौरा!
डिजिटल डेस्क | बड़वानी प्रदेश के पशुपालन मंत्री एवं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल 21 मई को जिले के विभिन्न ग्रामो में पहुंचकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं जन जागरूकता का कार्य करेंगे ।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल 21 मई को प्रातः 10.30 बजे मगरपाटी, प्रातः 11.10 बजे चंदनदेवी, प्रातः 11.45 बजे पाटी, दोपहर 12.15 बजे चाकल्या, दोपहर 12.45 बजे देरवाल्या, दोपहर 1.20 बजे वलन, दोपहर 1.50 बजे मोसवाड़ा, दोपहर 2.20 बजे पलवट, दोपहर 2.50 बजे ठेंग्चा, दोपहर 3.20 बजे सिपाईदुवाली, दोपहर 3.50 धमारिया, सायं 4.20 बजे पखाल्या, सायं 4.50 बजे जूनाझीरा, सायं 5.20 बजे सिंधीखोदरी, सायं 5.50 बजे ठान, सायं 6.20 बजे कदवाल्या, सायं 6.50 बजे अतरसंभा एवं सायं 7.20 बजे टपकला पहुंचकर जनजागृति का कार्य करेंगे ।
साथ ही मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण भी करेंगे। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाने से होने वाले लाभों से अवगत कर उन्हे वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित भी करेंगे।
Created On :   21 May 2021 2:37 PM IST