रीवा-शहडोल मार्ग में वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्टेड मार्ग निर्धारित

Diverted route fixed for vehicular traffic on Rewa-Shahdol road
रीवा-शहडोल मार्ग में वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्टेड मार्ग निर्धारित
शहडोल रीवा-शहडोल मार्ग में वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्टेड मार्ग निर्धारित

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल ने जानकारी दी है कि रीवा शहडोल मार्ग के किलोमीटर 33/6 पर ग्राम बघवार स्थित नहर पुल का अस्थाई मरम्मत कार्य होने के कारण 24 नवंबर 2021 तक वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्टेड मार्ग निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि, डायवर्टेड मार्ग शहडोल से रीवा जाने वाले कार जीप, शहडोल से बघवार पुल के पास पीएमजीसीआई के मार्ग से छूहिया घाट/जिगना होते हुये गोबिंदगढ पहुंचे, शहडोल से रीवा जाने वाली बसें, शहडोल से भैंसरहा/भरतपुर से जिगना होते हुए गोविंदगढ़ पहंुचे,शहडोल से रीवा जाने वाले भारी वाहन शहडोल से ब्यौहारी होते हुये सीधी से रीवा पहुंचे,सिंगरौली से अल्ट्राट्रेक बघवार आने वाले सीधी से रीवा जाकर गोविंदगढ़ होते हुए छूहिया घाट से अल्ट्राटेक बघवार पहुंचे,सीधी सिंगरौली से बघवार आने वाले हल्के वाहन सीधी चुरहट होते ही आ सकते हैं, ब्यौहारी से बघवार के बीच वाले भारी वाहन या तो बघवार से चुरहट होते हुए सीधी से रीवा पहुंचे या ब्यौहारी से सीधी होते हुए रीवा पहुंचे, नहर वाले मार्ग में केवल छोटे वाहन चार पहिया वाहनों को छोड़कर सभी बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा, सिंगरौली से रीवा जाने वाले वाहन बहरी, अमिलिया, हनुमाना होते हुए रीवा पहुंचेगें।

Created On :   16 Nov 2021 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story