इंडोनेशिया में बम विसफोट: इंडोनेशिया की मस्जिद में हुआ धमाका, भारी पुलिस बल और जांच टीमें मौके पर तैनात, 54 से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार को एक बड़ा धमाका हुआ। यह धमाका मस्जिद के स्कूल में जुमे की नमाज के दौरान हुआ। जिसमें 54 से ज्यादा लोग घायल हो गए। खबर सामने आई है कि इसमें घायल होने वाले ज्यादातर छात्र हैं। वहां की मीडिया ने जानकारी दी कि यह धमाका उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग इलाके में हुआ। यह घटना ठीक उस समय हुई जब छात्रों को इस्लामिक उपदेश दिया जा रहा था। धमाके के तुरंत बाद मस्जिद में धुआं भर गया। जिससे उसके अंदर मौजूद लोग बाहर की तरफ भागने लगे।
पुलिस और जांच टीमें मौके पर पहुंची
इस धमाके के बाद वहां जांच टीम पहुंच चुकी है। वहीं जकार्ता पुलिस के प्रमुख अधिकारी असेप एडी सुहेरी ने बताया कि केलापा गाडिंग इलाके में एक स्कूल की मस्जिद में यह धमाका हुआ। इसमें 54 लोग घायल हो गए। इन जख्मी लोगों को वहां के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। सारी चीजों को फॉरेंसिक और बॉम्ब डिस्पोजल एक्सपटर्टस जांचेंगे। अभी किसी तरह का दावा करना जल्दबाजी होगी। फिलहाल स्कूल बंद कर दिया गया है। इलाके में सख्त पहरा है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले की रिपोर्ट जारी करेगी।
मस्जिद की स्थिति कैसी है?
इस मामले में वहां के समाचार चैनल कोम्पास टीवी के मुताबिक मस्जिद के बाहरी हिस्से को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। न ही किसी तरह का कोई निशान है। वहीं इसके भीतरी हिस्से को काफी नुकसान हुआ है। सुहेरी ने कहा, "हमने कई कदम उठाए हैं जैसे अपराध स्थल की जांच, एक पुलिस लाइन स्थापित करना और इलाके को साफ करना।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
रॉयटर्स के अनुसार मस्जिद के बाहर फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। वहां पर काले कपड़े पहने हुए पुलिस अधिकारी असॉल्ट राइफलें लिए परिसर के लोहो के दरवाजों पर पहरा दे रहे थे। जबकि आपातकालीन वाहने और बख्तरबंद पुलिस वाहन बाहर सड़क पर खड़े थे। यह परिसर उत्तरी जकार्ता के एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित है, जहां ज्यादातर नौसेना स्वामित्व वाली जमीन है। यहां कई सेनाकर्मी और सेवानिवृत्त अधिकारी रहते हैं।
Created On :   7 Nov 2025 6:54 PM IST












